Wing Commander Abhinandan को अभी भी नहीं भूल पाया है पाकिस्तान, शहबाज शरीफ ने नेशनल असेंबली में क्या बोला?

Pakistan
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । Mar 4 2024 3:32PM

शहबाज शरीफ पुराने सरकार के साथ हाथ मिलाना चाहते हैं। लेकिन वो इस बात को दोहरा रहे थे कि कोविड से पहले हम सरकारों के पास गए। लेकिन सरकार ने हमारी एक नहीं सुनी। शहबाज शरीफ ने कहा कि ऐसे कई मसले हुए जब हम सारे मतभेद भुलाकर सरकार के साथ खड़े थे

बार-बार तख्तापलट के लिए बदनाम देश की शक्तिशाली सेना के साथ अपने सौहार्दपूर्ण संबंधों और भाग्य के कारण एक बार फिर वो नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद पर आसीन हुए हैं। पाकिस्तान के नए निर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने पहले भाषण में भारत, कश्मीर और विंग कमांडर अभिनंदन का जिक्र किया है। पीएम निर्विाचित होते ही शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान की निर्धारित पॉलिसी का पालन करते हुए वही पुराना कश्मीर का राग अलापा। लेकिन इसी के साथ-साथ विंग कमांडर अभिनंदन और फिलिस्तीन जैसे मुद्दों पर भी बोले। लेकिन सबसे पहले पूरे एक घंटे तक देश किस हाल में है वो लोगों को बताते रहे। हालांकि पूरा फोकस शहबाज शरीफ का देश के आर्थिक हालात, जी20 और कर्ज पर था। लेकिन इसी बीच उन्होंने विंग कमांडर अभिनंदन का जिक्र करना नहीं छोड़ा। इसके अलावा उन्होंने गाजा और फिलिस्तीन संकट पर भी चर्चा की। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर 8 कंधों के सहारे कहां तक जाएंगे, छोटे शरीफ के सामने आगे कौन-कौन सी चुनौतियां?

शहबाज शरीफ पुराने सरकार के साथ हाथ मिलाना चाहते हैं। लेकिन वो इस बात को दोहरा रहे थे कि कोविड से पहले हम सरकारों के पास गए। लेकिन सरकार ने हमारी एक नहीं सुनी। शहबाज शरीफ ने कहा कि ऐसे कई मसले हुए जब हम सारे मतभेद भुलाकर सरकार के साथ खड़े थे। उन्होंने विंग कमांडर अभिनंदन का भी जिक्र किया। शहबाज शरीफ ने कहा कि आप भूल गए कि अपने मेंबरों को तो आप एजेंसियों के जरिए साधते थे। लेकिन मुश्किल वक्त में हमने खुद आगे बढ़ते हुए आपका साथ दिया क्योंकि ये पाकिस्तान का मसला था। कश्मीर के लिए जब अभिनंदन यहां आया। हम सारे मतभेद भुलाकर इकट्ठा हुए। आप नहीं आए, हम वहां बैठे रहे। 

इसे भी पढ़ें: Pakistan संभलता नहीं और कश्मीर चाहिए, पीएम बनते ही नेशनल असेंबली में शहबाज शरीफ ने भारत के खिलाफ उगला जहर

पीएमएल-एन और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के संयुक्त उम्मीदवार शहबाज (72) को 336 सदस्यीय सदन में 201 वोट मिले, जो सदन का नेता बनने के लिए आवश्यक मतों से 32 अधिक हैं। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उनके प्रतिद्वंद्वी उमर अयूब खान को 92 वोट मिले। नेशनल असेंबली के अध्यक्ष सरदार एयाज सादिक ने नतीजों की घोषणा करते हुए शहबाज को पाकिस्तान का 24वां प्रधानमंत्री नियुक्त किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़