Afghanistan में जा घुसा पाकिस्तान का फाइटर जेट, गुस्साए तालिबान ने दनादन तोप के गोले दागने शुरू कर दिए

Pakistan
ANI
अभिनय आकाश । Aug 14 2024 3:57PM

डुरंग लाइन पर दनादन तोपों गरजनी शुरू हो गई। भड़के हुए तालिबान के प्रवक्ता मुजाहिद ने ऐलान करते हुए कहा कि उनकी सरकार पाकिस्तानी फाइटर जेट के घुसने की जांच कर रही है। किसी भी देश को अफगानिस्तान के हवाई क्षेत्र के उल्लंघन का अधिकार नहीं है।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के बीच तनाव अंतिम चरण पर है। इसके पीछे की वजह है पाकिस्तान की सेना की नापाक हरकत सामने आई है। दरअसल, खबर है कि अफगानिस्तान में पाकिस्तान ने अपने किलर ड्रोन और फाइटर जेट भेज दिए हैं। टोलो न्यूज के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। लेकिन इस बात की जानकारी जैसे ही तालिबान को लगी उसने पाकिस्तान को धमकी दे डाली। डुरंग लाइन पर दनादन तोपों गरजनी शुरू हो गई। भड़के हुए तालिबान के प्रवक्ता मुजाहिद ने ऐलान करते हुए कहा कि उनकी सरकार पाकिस्तानी फाइटर जेट के घुसने की जांच कर रही है। किसी भी देश को अफगानिस्तान के हवाई क्षेत्र के उल्लंघन का अधिकार नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: Bangladesh के हाल से अभी खुशी से झूम ही रहा था पाकिस्तान, तभी तालिबान ने कर दिया बहुत बड़ा हमला

तालिबानी प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी फाइटर जेट के गश्त लगाने की खबर अगर सही है तो हम सख्त कार्रवाई करेंगे। इसके साथ ही अफगानी गृह मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने दो अफगान बच्चों और एक महिला की हत्या कर दी है। दोनों ओर से लगातार गोलीबारी चल रही है। दरअसल, पाकिस्तान और तालिबान के बीच एक चेकपोस्ट को बनाने को लेकर तनाव भड़का हुआ है। अफगान मीडिया के मुताबिक जब तक तालिबान और अफगानिस्तान विवाद के मुख्य कारणों का हल नहीं किया जाता है। इस तरह की घटनाएं आती रहेंगी।

इसे भी पढ़ें: आजादी दिलाने का श्रेय अकेले लेने वाली कांग्रेस बताये कि भारत के विभाजन के लिए किसे दोषी ठहराया जाये?

तोरखाम पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित है। यह स्पष्ट नहीं है कि हमला किसने शुरू किया, हालांकि अफगान-पाकिस्तान सीमा पर इस तरह की सीमा पार गोलीबारी आम बात है। दोनों पक्षों ने अतीत में विभिन्न कारणों से तोरखाम और पाकिस्तान में दक्षिण-पश्चिमी चमन सीमा क्रॉसिंग को बंद कर दिया है। दोनों क्रॉसिंग अफगानिस्तान और पाकिस्तान के लिए व्यापार और यात्रा के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़