पाकिस्तान में 2018 में आतंकी घटनाओं में आई 21 फीसदी की कमी: रिपोर्ट
“इस्लामाबाद और पंजाब में आतंकवाद से जुड़ी घटनाओं में 50 फीसदी की कमी दर्ज की गई...बलूचिस्तानऔर खैबर-पख्तूनख्वा में आतंकी घटनाओं में 92 फीसदी कमी आई है।” सिंध में 2018 में आतंकी घटनाओं में 80 फीसदी की कमी आई है।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में 2018 में आतंकवाद संबंधी घटनाओं में 2017 की तुलना में 21 फीसदी की कमी आई है। यह बात एक आधिकारिक रिपोर्ट में कही गई है। राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक प्राधिकरण (एनएसीटीए) ने आतंकवाद पर 2018 के लिये अपनी रिपोर्ट जारी की है।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप, इमरान खान की जान को खतरा
रिपोर्ट के मुताबिक 2018 में आतंकवाद से जुड़ी 584 घटनाएं हुईं जबकि 2017 में ऐसी 741 घटनाएं सामने आयी थीं। रिपोर्ट में कहा गया, “इस्लामाबाद और पंजाब में आतंकवाद से जुड़ी घटनाओं में 50 फीसदी की कमी दर्ज की गई...बलूचिस्तानऔर खैबर-पख्तूनख्वा में आतंकी घटनाओं में 92 फीसदी कमी आई है।” सिंध में 2018 में आतंकी घटनाओं में 80 फीसदी की कमी आई है।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान अपनी क्षेत्रीय अखंडता के किसी भी उल्लंघन को सहन नहीं करेगा: अल्वी
रिपोर्ट में कहा गया है कि 2018 में आतंकी घटनाओं में 517 लोग मारे गए। इनमें से 288 बलूचिस्तान से जबकि 138 पूर्व कबायली क्षेत्र से थे। रिपोर्ट बताती है कि 59 लोग खैबर पख्तूनख्वा में, 15 पंजाब में, 10 सिंध में, 5 गिलगिट बाल्टिस्तान में और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर व इस्लामाबाद में एक-एक व्यक्ति आतंकवादी गतिविधियों में मारे गए। पाकिस्तान में 2014 से 2018 के बीच आतंकी घटनाओं में गिरावट दर्ज की गई। 2014 में जहां कुल 1816 आतंकी घटनाएं हुई थीं, वहीं 2015 में 1139, 2016 में 785, 2017 में 741 और 2018 में 584 मामले दर्ज किये गए।
अन्य न्यूज़