Pak Minister ख्वाजा आसिफ ने PM मोदी पर लगाए गंभीर आरोप, पार की सारी हदें

Khwaja Asif
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 24 2023 2:24PM

पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। इतना ही नहीं पाकिस्तान ने पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक बयान भी दिया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद पाकिस्तान ने शुक्रवार को संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत की आलोचना की और दोनों नेताओं ने पाकिस्तान से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि उसके क्षेत्र का उपयोग आतंकवादी हमलों के लिए आधार के रूप में नहीं किया जाए। लेकिन अब अमेरिका भारत के संयुक्त बयान से पाकिस्तान को मिर्ची लग गई है। पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। इतना ही नहीं पाकिस्तान ने पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक  बयान भी दिया है। 

इसे भी पढ़ें: भारत-अमेरिका ने बताया पाकिस्तान को आतंकवाद का प्रमोटर, बौखलाए शहबाज सरकार के मंत्री ने बाइडेन को ही दे डाली नसीहत

अमेरिका की यात्रा पर गए मोदी के लिए बाइडेन ने व्हाइट हाउस में रेड कार्पेट बिछाया, जहां दोनों देशों ने प्रमुख रक्षा और प्रौद्योगिकी सौदों पर मुहर लगाई। दोनों राष्ट्राध्यक्षों द्वारा जारी एक संयुक्त बयान में पाकिस्तान से नई दिल्ली को निशाना बनाने वाले आतंकियों पर नकेल कसने का संदेश दिया। बयान में प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे पाकिस्तान स्थित चरमपंथी समूहों के खिलाफ कार्रवाई का आह्वान किया गया।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान सीमा से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने वाले ड्रोन को BSF ने मार गिराया

बयान के संबंध में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने सारी हदें पार करते हुए भारत के प्रधानमंत्री को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिम ने अमेरिका और भारत के तरफ से लगाए गए फटकार पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि ये बयान उस व्यक्ति की यात्रा के दौरान आया है, जिसके गुजरात के सीएम रहते हुए मुसलमानों के नरसंहार की जांच पड़ताल की वजह से अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। पाक के मंत्री की बदजुबानी इतने पर ही नहीं रुकी और उन्होंने ट्विट करते हुए कहा कि वो कश्मीर में राज्य प्रायोजित आतंकवाद के एक और अभियान का नेतृत्व करते हैं।  जिसमें नियमित रूप से स्थानीय आबादी को अपंग करना और अंधा करना शामिल है। देश के बाकी हिस्सों में मोदी के समर्थक मुसलमानों, ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यकों को बेखौफ होकर पीट-पीट कर मार डालते हैं। इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने पीएम मोदी को कसाई बताया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़