पाकिस्तान सीमा से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने वाले ड्रोन को BSF ने मार गिराया
पंजाब में लगातार ड्रोन एक्टिविटी बढ़ती जा रही हैं। बीएसफ की तमाम मुस्तैदी के बावजूद पाकिस्तान के ड्रोन भारत की सीमा पर कर रहे हैं। पंजाब के तरनतारन में अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने वाले एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने मार गिराया।
चंडीगढ़। पंजाब में लगातार ड्रोन एक्टिविटी बढ़ती जा रही हैं। बीएसफ की तमाम मुस्तैदी के बावजूद पाकिस्तान के ड्रोन भारत की सीमा पर कर रहे हैं। पंजाब के तरनतारन में अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने वाले एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने मार गिराया। यह जानकारी बीएसएफ के एक अधिकारी ने शनिवार को दी। BSF के जवानों ने ग्राम लखना जिला-तरनतारन में भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने वाले एक पाकिस्तानी ड्रोन (डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके) को रोका और मार गिराया। एक बार फिर पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को बीएसएफ ने नाकाम कर दिया है।
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी का ऐलान, H-1B Visa नवीनीकरण अब अमेरिका में ही संभव होगा, अहमदाबाद, बेंगलुरु में वाणिज्य दूतावास खुलेंगे
ड्रोन को BSF ने मार गिराया
अधिकारी के मुताबिक, सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने शुक्रवार रात ड्रोन देखा और उसे रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई की। बीएसएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान मार गिराया गया ड्रोन शनिवार सुबह लखना गांव के एक खेत से बरामद किया गया।
इसे भी पढ़ें: Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर के पुंछ में LOC के पास आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में जवान घायल
बीएसएफ ने दी जानकारी
बीएसएफ ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘बीएसएफ के जवानों ने तरनतारन जिले के लखना गांव में भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने वाले एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। एक बार फिर, पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को बीएसएफ ने नाकाम कर दिया है।
𝐏𝐚𝐤𝐢𝐬𝐭𝐚𝐧𝐢 𝐝𝐫𝐨𝐧𝐞 𝐛𝐫𝐨𝐮𝐠𝐡𝐭 𝐝𝐨𝐰𝐧#AlertBSF troops intercepted & brought down a Pakistani drone (DJI Matrice 300 RTK) that violated Indian airspace in Village Lakhana, Dist -Tarn Taran. Yet again, the nefarious designs of Pakistan have been foiled by BSF.@ANI pic.twitter.com/lMuyPd6dWR
— BSF PUNJAB FRONTIER (@BSF_Punjab) June 24, 2023
अन्य न्यूज़