पाक सरकार ने आरक्षित सीटें Khan की पार्टी को आवंटित करने के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर की

Imran Khan
प्रतिरूप फोटो
ANI

पीएमएल-एन पार्टी नीत सरकार ने आरक्षित सीटें जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के दल को आवंटित करने संबंधी उच्चतम न्यायालय के फैसले के खिलाफ सोमवार को शीर्ष अदालत में एक पुनर्विचार याचिका दायर की। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी नेशनल असेंबली और प्रांतीय विधानसभाओं में महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित सीटों के लिए पात्र है।

इस्लामाबाद । पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) पार्टी नीत सरकार ने आरक्षित सीटें जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के दल को आवंटित करने संबंधी उच्चतम न्यायालय के फैसले के खिलाफ सोमवार को शीर्ष अदालत में एक पुनर्विचार याचिका दायर की। शीर्ष अदालत के तेरह न्यायाधीशों की पूर्ण पीठ ने 12 जुलाई के एक प्रमुख फैसले में कहा था कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी नेशनल असेंबली और प्रांतीय विधानसभाओं में महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित सीटों के लिए पात्र है। 

सरकार ने शीर्ष अदालत के इस फैसले की आलोचना की और इसे चुनौती देने का निर्णय किया है। फैसले के क्रियान्वयन के बाद, खान की पार्टी संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली में सबसे बड़ी पार्टी बन जाएगी क्योंकि 23 आरक्षित सीट मिलने पर इसकी कुल सीट 86 से बढ़कर 109 हो जाएगी। पुनर्विचार याचिका में, पीएमएल-एन ने कहा है कि खान की पार्टी ने विशेष सीटों के लिए अनुरोध नहीं किया था जबकि सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआईसी) एक अलग राजनीतिक संगठन है। 

एसआईसी ने ही वह याचिका दायर की थी, जिसपर शीर्ष अदालत का फैसला आया था। पुनर्विचार याचिका में दलील दी गई है कि निर्दलीय उम्मीदवार एसआईसी में पहले ही शामिल हो गये हैं और 12 जुलाई के फैसले के अनुसार, खान की पार्टी का हिस्सा घोषित किये गए सदस्यों ने कागज पर खुद को निर्दलीय घोषित किया है। इस बीच, सूचना मंत्री अत्ता तरार ने खान की पार्टी को प्रतिबंधित करने का ऐलान कर राजनीतिक अनिश्चितता पैदा कर दी है और इससे पहले ही संकटग्रस्त अर्थव्यवस्था को झटका लग सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़