हम ले आए सूडान से नागरिक निकाल के, 17 उड़ानें, नौसेना के 5 जहाज और वापस लाए गए 3862 भारतीय, खत्म हुआ 'Operation Kaveri'

Operation Kaveri
Creative Common
अभिनय आकाश । May 6 2023 1:50PM

जयशंकर ने कहा कि सूडान की सीमा से लगे देशों के जरिए 86 भारतीयों को निकाला गया। उन्होंने कहा कि वाडी सैय्यदना से उड़ान जिसे बड़े जोखिम में अंजाम दिया गया था, वह भी मान्यता का पात्र है।

भारत ने संकटग्रस्त सूडान में फंसे अपने नागरिकों को बचाने के लिए शुरू किए गए 'ऑपरेशन कावेरी' को समाप्त कर दिया और भारतीय वायु सेना के परिवहन विमान ने 47 यात्रियों को घर लाने के लिए अपनी अंतिम उड़ान भरी। भारत ने हिंसा से प्रभावित सूडान से अपने नागरिकों को निकालने के लिए  24 अप्रैल को ऑपरेशन कावेरी शुरू किया गया था। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि 5 मई को भारतीय वायुसेना के सी130 विमान के पहुंचने के साथ ऑपरेशन कावेरी के जरिए 3,862 लोगों को सूडान से बाहर निकाला गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना ने 17 उड़ानें संचालित कीं और भारतीय नौसेना के जहाजों ने पोर्ट सूडान से सऊदी अरब में जेद्दा तक भारतीयों को स्थानांतरित करने के लिए पांच उड़ानें भरीं।

इसे भी पढ़ें: Operation Kaveri का 9वां दिन, सूडान से 3584 भारतीयों को निकाला जा चुका है

जयशंकर ने कहा कि सूडान की सीमा से लगे देशों के जरिए 86 भारतीयों को निकाला गया। उन्होंने कहा कि वाडी सैय्यदना से उड़ान जिसे बड़े जोखिम में अंजाम दिया गया था, वह भी मान्यता का पात्र है। उन्होंने सूडान से लाए गए भारतीयों की मेजबानी तथा निकासी प्रक्रिया में मदद के लिए सऊदी अरब का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने चाड, मिस्र, फ्रांस, दक्षिण सूडान, संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन, अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र का भी आभार व्यक्त किया। विदेश मंत्री ने कहा कि विदेश में सभी भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिबद्धता हमारी प्रेरणा है।

इसे भी पढ़ें: Operation Kaveri: सूडान से 186 भारतीयों का एक और जत्था स्वदेश लौटा

बता दें कि सूडान में सेना और एक अर्द्धसैनिक समूह के बीच सत्ता हासिल करने के लिए भीषण संघर्ष जारी है। वहीं, विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को बताया था कि सूडान में सुरक्षा की वर्तमान स्थिति को देखते हुए भारत ने अपने दूतावास को खार्तूम से पोर्ट सूडान स्थानांतरित करने का फैसला किया है। ज्ञात हो कि पोर्ट सूडान पूर्वी सूडान में लाल सागर के पास स्थित शहर है। खार्तूम से पोर्ट सूडान की दूरी 850 किलोमीटर है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़