Operation Kaveri का 9वां दिन, सूडान से 3584 भारतीयों को निकाला जा चुका है

Operation Kaveri
ANI
अभिनय आकाश । May 4 2023 5:01PM

पश्चिमी सूडान में एल फशीर से 80 भारतीयों को लेकर दो बसें 48 घंटे से अधिक समय तक यात्रा करने के बाद सुरक्षित रूप से पोर्ट सूडान (सूडान के पूर्व) पहुंचीं। आज तक सूडान से 3584 भारतीयों को निकाला जा चुका है।

हिंसाग्रस्त सूडान से अपने नागरिकों को वापस लाने के भारत के अभियान ‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत भारतीयों की वतन वापसी का अभियान जारी है। भारतीय दूतावास ने ट्वीट करते हुए कहा कि ऑपरेशन कावेरी का 9वां दिन। एल फशीर में फंसे भारतीयों को लाने का सबसे कठिन कार्य आज पूरा हो गया। भारतीय दूतावास ने अपने संसाधनों को जुटाया और 1800 किमी से अधिक की कठिन यात्रा पर अपने नागरिकों के लिए सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए संघर्ष क्षेत्रों में विभिन्न हितधारकों के साथ समन्वय किया। रत ने हिंसा से प्रभावित सूडान से अपने नागरिकों को निकालने के लिए पिछले सप्ताह ‘ऑपरेशन कावेरी’ शुरू किया था। 

इसे भी पढ़ें: Operation Kaveri: संकटग्रस्त सूडान से अब तक लगभग 3,000 भारतीयों को निकाला गया

पश्चिमी सूडान में एल फशीर से 80 भारतीयों को लेकर दो बसें 48 घंटे से अधिक समय तक यात्रा करने के बाद सुरक्षित रूप से पोर्ट सूडान (सूडान के पूर्व) पहुंचीं। आज तक सूडान से 3584 भारतीयों को निकाला जा चुका है। भारत के दूतावास ने सूडान के विभिन्न हिस्सों से पोर्ट सूडान तक पहुंचने के लिए 67 बसों की आवाजाही की सुविधा प्रदान की। अब तक भारतीय 5 भारतीय नौसेना के जहाजों और 16 भारतीय वायु सेना के विमानों का उपयोग करके पोर्ट सूडान से बाहर चले गए हैं, जिसमें वाडी सैय्यदना सैन्य हवाई अड्डे से एक भी शामिल है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़