उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Sep 29 2022 6:33PM
दक्षिण कोरिया की सेना का दावा है कि उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी जल क्षेत्र की ओर एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के दक्षिण कोरिया से प्रस्थान करने के कुछ घंटों बाद बृहस्पतिवार को यह परीक्षण किया गया।
सियोल। दक्षिण कोरिया की सेना का दावा है कि उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी जल क्षेत्र की ओर एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के दक्षिण कोरिया से प्रस्थान करने के कुछ घंटों बाद बृहस्पतिवार को यह परीक्षण किया गया।
इसे भी पढ़ें: 25 सालों में भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने का प्लान, महाराष्ट्र ATS चीफ ने PFI को लेकर किया बड़ा खुलासा
हैरिस अपनी एशिया यात्रा के दौरान कोरियाई प्रायद्वीप को विभाजित करने वाले असैन्यीकृत क्षेत्र (डीएमजेड) पहुंची थीं और उन्होंने उत्तर कोरिया की ओर से बढ़ते खतरे के बीच अपने एशियाई सहयोगियों की सुरक्षा के लिए अमेरिकी प्रतिबद्धता पर जोर दिया। हाल में उत्तर कोरिया द्वारा किया गया यह तीसरा मिसाइल परीक्षण है। उत्तर कोरिया ने हैरिस के दक्षिण कोरिया की यात्रा पर पहुंचने से एक दिन पहले मिसाइल परीक्षण किया था और एक परीक्षण रविवार को किया था।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़