अमेरिका में विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से नौ लोगों की मौत, तीन अन्य घायल
एनबीसी न्यूज ने बताया कि मृतकों में विमान का पायलट भी शामिल है। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने एक ट्वीट कर कहा कि वह हादसे की जांच कर रहा है।
वाशिंगटन। अमेरिका के साउथ डकोटा राज्य में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से दो बच्चों समेत नौ लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए हैं। अमेरिकी मीडिया ने बताया कि यह हादसा शनिवार को तब हुआ जब शीतकालीन तूफान की चेतावनी दी गई थी।
#UPDATE A plane crash in the US state of South Dakota kills nine people, including two children, and injures three others while a winter storm warning was in place, officials say https://t.co/GninmrF3cP
— AFP news agency (@AFP) December 1, 2019
इसे भी पढ़ें: अचानक अफगानिस्तान पहुंचकर ट्रम्प ने आतंकवादियों से शुरू की शांति वार्ता
संघीय विमानन प्रशासन ने बताया कि एकल इंजन का टर्बोप्रोप विमान ‘पिलाटस पीसी-12’ चैम्बरलेन हवाईअड्डे से करीब एक मील दूर उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 12 लोग सवार थे। एनबीसी न्यूज ने बताया कि मृतकों में विमान का पायलट भी शामिल है। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने एक ट्वीट कर कहा कि वह हादसे की जांच कर रहा है।
अन्य न्यूज़