निजी कारण से कभी किसी सेना प्रमुख से नहीं की मुलाकात, शहबाज शरीफ ने आर्मी संग करीबी को लेकर दी सफाई

shehbaz sharif
Creative Common
अभिनय आकाश । Aug 3 2023 6:21PM

प्रधानमंत्री शहबाज़ ने कहा कि राजनीति में अपने 38 वर्षों के दौरान उन्होंने कई सेना प्रमुखों से मुलाकात की है। मैं राजनीति में अपने समय के दौरान कई प्रमुख सेना प्रमुखों से मिल चुका हूं।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार को खुद को प्रतिष्ठान का आदमी बताए जाने पर दुख जताते हुए कहा कि वह केवल देश की भलाई के लिए सेना के शीर्ष नेताओं से मिले, व्यक्तिगत लाभ के लिए नहीं। मुझे सत्ता प्रतिष्ठान का आदमी कहा जाता है, लेकिन मुझे उन तानों की परवाह नहीं है। मैं निजी कारणों से कभी भी सेना प्रमुखों से नहीं मिला। उन मुलाकातों के पीछे एकमात्र मकसद यह सुनिश्चित करना था कि सत्ता प्रतिष्ठान और सरकारें मिलकर देश को आगे ले जाएं। प्रधानमंत्री ने इस्लामाबाद में नवनिर्मित भारा काहू बाईपास परियोजना का उद्घाटन करने के बाद यह टिप्पणी की है। 

इसे भी पढ़ें: बातचीत की गुहार लगाने वाले शहबाज भाव नहीं मिलने पर बौखलाए, भारत के खिलाफ उगला जहर, अमेरिका ने अच्छे से समझा दिया

प्रधानमंत्री शहबाज़ ने कहा कि राजनीति में अपने 38 वर्षों के दौरान उन्होंने कई सेना प्रमुखों से मुलाकात की है। मैं राजनीति में अपने समय के दौरान कई प्रमुख सेना प्रमुखों से मिल चुका हूं। लेकिन इसके पीछे एकमात्र विचार पाकिस्तान को ऐसे स्तर पर ले जाना है जिसके लिए सैकड़ों मुसलमानों ने अपने जीवन का बलिदान दिया। पीएम शहबाज ने उल्लेख किया कि ऐसी खबरें थीं कि वह पूर्व राष्ट्रपति जनरल (सेवानिवृत्त) परवेज मुशर्रफ के बहुत करीबी थे। लेकिन मुझे क्या मिला? नवाज़ शरीफ़ को जेल में डाल दिया गया और मुझे भी। 

इसे भी पढ़ें: PoK भारत का क्षेत्र है, पाक पीएम के बयान पर भारतीय विदेश मंत्रालय की दो टूक- बातचीत के लिए आतंकमुक्त माहौल बनाना होगा

प्रधानमंत्री ने उस स्थिति पर अफसोस जताते हुए कहा कि मेरे मन में केवल एक ही विचार था कि वंचितों के लिए काम करना। उन्होंने भारा काहू बाईपास परियोजना के लिए समर्पित समर्थन के लिए सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल सैयद असीम मुनीर की भी सराहना की। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़