नेपाल की विदेश मंत्री देउबा सोमवार को कनाडा के लिए रवाना होंगी

Foreign Minister Deuba
ANI

देउबा 21 सितंबर को अमेरिका के लिए रवाना होंगी जहां वह न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र में नेपाल के प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाले एक प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगी।

नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा 19 से 20 सितंबर तक टोरंटो में आयोजित महिला विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए सोमवार को कनाडा के लिए रवाना होंगी।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा की पत्नी और विदेश मंत्री आरजू राणा कनाडा और जमैका द्वारा सह-आयोजित बैठक को संबोधित करेंगी।

देउबा 21 सितंबर को अमेरिका के लिए रवाना होंगी जहां वह न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र में नेपाल के प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाले एक प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगी। वह चार अक्टूबर को स्वदेश लौटने से पहले दो-तीन अक्टूबर को दोहा में एशिया सहयोग वार्ता के तीसरे शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगी। भाषा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़