मेक्सिको सीमा को बंद करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं: ट्रम्प

mexico-is-fully-prepared-to-close-the-border-trump
[email protected] । Apr 3 2019 6:56PM

उन्होंने कहा कि अगर मेक्सिको ने अपने क्षेत्र से प्रवासियों को भेजना बंद नहीं किया और अगर कांग्रेस ने कोई कदम नहीं उठाया तो ‘‘सीमा पूरी तरह बंद कर दी जाएंगी।’’

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प नेदेश में प्रवासियों के प्रवेश को रोकने के लिए कांग्रेस और मध्य अमेरिकी सरकारों को कठोर कदम उठाने की चेतावनी देते हुए मंगलवार को कहा कि वह अमेरिका-मेक्सिको सीमा को बंद करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ट्रम्प ने कहा, ‘‘सीमा पर राष्ट्रीय आपत स्थिति है।’’

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय गुप्तचर ग्रिड, NCTC पर भाजपा ने कदम क्यों नहीं उठाया: चिदंबरम

उन्होंने कहा कि अगर मेक्सिको ने अपने क्षेत्र से प्रवासियों को भेजना बंद नहीं किया और अगर कांग्रेस ने कोई कदम नहीं उठाया तो ‘‘सीमा पूरी तरह बंद कर दी जाएंगी।’’

इसे भी पढ़ें: मिशन शक्ति पर बोले चिदंबरम, नासमझ सरकार करती है अपनी रक्षा क्षमता का खुलासा

ट्रम्प ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर इसका देश की आर्थिक स्थित पर नकारात्मक प्रभाव होगा। व्यापार की तुलना में मेरे लिए सुरक्षा अधिक महत्वपूर्ण है।’’ राष्ट्रपति ने कहा कि डेमोक्रेट्स राजनीतिक कारणों से इन सुधारों को बाधित कर रहे हैं लेकिन वह इसे ‘‘45 मिनट में निपटा सकते हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़