इजरायल अटैक के बाद पहली बार आया हमास के 'मास्टरमाइंड' याह्या सिनवार का संदेश, भयंकर, हिंसक और

Yahya Sinwar
Creative Common
अभिनय आकाश । Dec 26 2023 3:12PM

इज़राइल के गाजा में 7 अक्टूबर के हमलों के बाद याह्या सिनवार का पहला सार्वजनिक संदेश सामने आया है। उसने कहा कि हमास को इज़राइल के साथ अभूतपूर्व लड़ाई का सामना करना पड़ रहा है। माना जाता है कि याह्या सिनवार इजराइल पर हुए विनाशकारी हमले के मास्टरमाइंड में से एक था।

इस वक्त इजरायल के दो बड़े टारगेट हैं, जिन्हें मौत के घाट उतारना नेतन्याहू के लिए बड़ा चैलेंज है। इसमें पहला नाम हमास ऑपरेशनल कमांडर याहा सिनवार का है। जबकि दूसरा अल कस्साम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू जुबैदा का है। भले ही याहा सिनवार को जिंदा या मुर्दा पकड़ने के लिए इजरायल ने पूरी ताकत झोंक दी है। उत्तरी गाजा से दक्षिणी गाजा तक के इलाके में सर्च ऑपरेशन को अंजाम दे रही है। लेकिन मोस्ट वांटेड याहा सिनवार इतना शातिर है कि वो हर 24 घंटे में अपनी लोकेशन बदल लेता है। दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि याहा सिनवार गाजा से फरार है। 

इसे भी पढ़ें: चुकानी होगी कीमत... इजरायल ने ईरानी टॉप कमांडर को किया ढेर, तो राष्ट्रपति इब्राहिम ने किया ऐलान

इज़राइल के गाजा में 7 अक्टूबर के हमलों के बाद याह्या सिनवार का पहला सार्वजनिक संदेश सामने आया है। उसने कहा कि हमास को इज़राइल के साथ अभूतपूर्व लड़ाई का सामना करना पड़ रहा है। माना जाता है कि याह्या सिनवार इजराइल पर हुए विनाशकारी हमले के मास्टरमाइंड में से एक था। अल जज़ीरा द्वारा प्रकाशित एक पत्र में उसने कहा कि हमास इजरायली कब्जे वाली ताकतों के खिलाफ एक भयंकर, हिंसक और अभूतपूर्व लड़ाई लड़ रहा है और कब्जे वाली सेना को जीवन और उपकरणों में भारी नुकसान हुआ है। 

इसे भी पढ़ें: Syria में इजराइली हवाई हमले में ईरान के एक शीर्ष जनरल की मौत

समूह के नेता ने यह भी दावा किया कि हमास ने एक हजार से अधिक इजरायली सैनिकों को मार डाला है जबकि इजरायल ने कहा है कि गाजा में जमीनी ऑपरेशन में 156 सैनिक मारे गए हैं। तेल अवीव के अनुसार, याह्या सिनवार सर्वोच्च रैंकिंग वाले हमास अधिकारी अभी भी गाजा में छिपे हुए हैं, गाजा में इजरायल की प्रगति के बारे में अवज्ञाकारी बने रहे क्योंकि उन्होंने इजरायल की सेनाओं को कुचलने की प्रतिज्ञा की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़