Gaza में Hamas को बाहर फेंकने के लिए जबरदस्त प्रदर्शन! क्या नेतन्याहू ने खेल किया?

Gaza
newswire
अभिनय आकाश । Mar 27 2025 5:04PM

बेत लाहिया में दूसरे दिन भी प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे और युद्ध को समाप्त करने की मांग की। कैमरे से बात करते हुए एक व्यक्ति ने कहा कि हम रमज़ान के पवित्र महीने में है। हमारे पास जीवन की कोई भी ज़रूरत नहीं है, हमारे पास भोजन नहीं है, हमारे पास पानी नहीं है, हमारे पास अस्पताल नहीं हैं, हमारे पास शिक्षा नहीं है।

गाजा में लोग हमास के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं और हमास से गाजा छोड़ने की मांग की जाने लगी है। जंग शुरू होने के बाद ये हमास के खिलाफ गाजा में हो रहा सबसे बड़ा प्रदर्शन है। 25 मार्च को उत्तरी गाजा के इलाके में फिलिस्तीनी लोग एकट्ठा हए। सीएनए और एनवाईटी जैसे अमेरिकी मीडिया संगठन ने इनकी संख्या हजार के करीब बताई। इन वीडियोज में देखा जा सकता है कि लोगों के हाथों में तख्तियां हैं और वो हमास विरोधी नारे लगा रहे हैं। हमास आतंकवादियों का समूह है। हमें शांत और सामान्य जीवन चाहिए। हमास गाजा से बाहर चला जाए। 

इसे भी पढ़ें: जीत गए नेतन्याहू? हमास बाहर जाओ के लगे नारे, फिलिस्तीनी नागरिकों ने निकाली रैली

बेत लाहिया में दूसरे दिन भी प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे और युद्ध को समाप्त करने की मांग की। कैमरे से बात करते हुए एक व्यक्ति ने कहा कि हम रमज़ान के पवित्र महीने में है। हमारे पास जीवन की कोई भी ज़रूरत नहीं है, हमारे पास भोजन नहीं है, हमारे पास पानी नहीं है, हमारे पास अस्पताल नहीं हैं, हमारे पास शिक्षा नहीं है। हम दुनिया के आज़ाद लोगों से अपील करते हैं कि वे हमें सम्मान की नज़र से देखें और गाजा और पूरे फ़िलिस्तीन में अपने लोगों के प्रति दयालु बनें।

वो आगे कहते हैं कि आज हम बेत लाहिया शहर में बाहर आए। हम शांति से रहना चाहते हैं। हम युद्ध के ख़िलाफ़ हैं, हम ऐसे लोग हैं जो दुनिया की बाकी आबादी की तरह जीना चाहते हैं। बेत लाहिया में फ़िल्माए गए फुटेज में प्रदर्शनकारियों को हमास को बाहर करने की मांग करते हुए दिखाया गया। बयान में हमास ने हमारे लोगों, हमारे राष्ट्र और दुनिया के स्वतंत्र लोगों से शुक्रवार, शनिवार और रविवार को गाजा, यरुशलम और अल-अक्सा की रक्षा के लिए जुटने का आह्वान किया।

इसे भी पढ़ें: Pakistan में घुसेगा इजरायल, ये प्लान जानकर चौंक जाएगा भारत

इजरायल के पूर्वी ओर दक्षिणी किनारे पर जमीन के दो टुकड़े हैं। पूर्वी छोड़ में वेस्ट बैंक और दक्षिणी हिस्से में गाजा पट्टी है। इन्हें फिलिस्तीन टेरिटरी कहते हैं। वेस्ट बैंक पर फिलिस्तीन ऑथरिटी का शासन चलता है। उसमें फतेह मूवमेंट का दबदबा रहा है। फिलिस्तीन ऑथरिटी को फिलिस्तीन का आधिकारिक प्रतिनिधि माना जाता है। हालांकि वेस्ट बैंक पर उनका फुल कंट्रोल नहीं है। इजरायल का असर बना रहता है। दूसरा हिस्सा गाजा पट्टी जो 41 किलोमीटर का है। इसकी पश्चिमी सीमा भूमध्य सागर, दक्षिणी सीमा मिस्र, जबकि उत्तरी और पूर्वी सीमा इजरायल से लगी है। जून 2007 से गाजा पट्टी का कंट्रोल हमास के पास है। इसकी स्थापना दिसंबर 1987 में हुई थी और संस्थापक शेख अहमद यासीन थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़