जीत गए नेतन्याहू? हमास बाहर जाओ के लगे नारे, फिलिस्तीनी नागरिकों ने निकाली रैली

हमास को गाजा से निकालना चाहते हैं। ये उनकी लड़ाई है। वहीं अब गाजा में हमास के खिलाफ बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि नेतन्याहू अपने मकसद में कामयाब हो रहे हैं। सैकड़ों फिलिस्तीनियों ने उत्तरी गाजा की सड़कों पर हमास के शासन को समाप्त करने और इजरायल के साथ युद्ध को समाप्त करने की मांग की। एएफपी के अनुसार, यह प्रदर्शन कथित तौर पर इजरायल के साथ संघर्ष के फिर से शुरू होने के बाद से सबसे बड़ा है।
इजरायल और हमास के बीच की जंग को यूं तो डेढ़ बरस गुजर चुके हैं। 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुए इस युद्ध में इतने वक्त गुजर जाने के बाद भी अभी तक ये नहीं कहा जा सकता कि कौन जीता और कौन हारा। लेकिन गाजा में अब तक के सबसे बड़े विरोध प्रजर्शन को देखते हुए अब ये जरूर कहा जा सकता है कि धीरे धीरे इस जंग की तस्वीर अब साफ होती जा रही है। दरअसल, नेतन्याहू हमेशा से कहते आए हैं कि वो फिलिस्तिनियों के विरोधी नहीं हैं। लेकिन हमास को गाजा से निकालना चाहते हैं। ये उनकी लड़ाई है। वहीं अब गाजा में हमास के खिलाफ बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि नेतन्याहू अपने मकसद में कामयाब हो रहे हैं। सैकड़ों फिलिस्तीनियों ने उत्तरी गाजा की सड़कों पर हमास के शासन को समाप्त करने और इजरायल के साथ युद्ध को समाप्त करने की मांग की। एएफपी के अनुसार, यह प्रदर्शन कथित तौर पर इजरायल के साथ संघर्ष के फिर से शुरू होने के बाद से सबसे बड़ा है।
इसे भी पढ़ें: Pakistan में घुसेगा इजरायल, ये प्लान जानकर चौंक जाएगा भारत
ये विरोध बेत लाहिया में इजरायली सेना द्वारा लगभग दो महीने के युद्धविराम के बाद तीव्र बमबारी फिर से शुरू करने के कुछ ही दिनों बाद शुरू हुआ। हमास बाहर जाओ और हमास आतंकवादी के नारे सड़कों पर गूंजने लगे। प्रदर्शनकारियों, जिनमें से ज़्यादातर पुरुष थे, उन्होंने युद्ध बंद करो, हम शांति से रहना चाहते हैं और हम खाना चाहते हैं लिखे बैनर लहराए। अभूतपूर्व विरोध प्रदर्शन गाजा के नागरिकों के बीच गहरी निराशा को उजागर करता है जो एक अथक युद्ध की गोलीबारी में फंस गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर सोशल मीडिया नेटवर्क टेलीग्राम के माध्यम से लामबंद किया। प्रदर्शनकारियों के मुताबिक, हमास के सुरक्षा बलों के कुछ सदस्य सिविल ड्रेस में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने की कोशिश कर रहे थे. प्रदर्शन में शामिल एक अन्य व्यक्ति माजदी ने कहा कि लोग अब थक चुके हैं। अगर हमास के सत्ता छोड़ने से लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है, तो उसे ऐसा कर देना चाहिए।
Three messages from the Gazans to the world, and why the people will win this time:
— Dalia Ziada - داليا زيادة (@daliaziada) March 25, 2025
1. "Hamas are terrorists."
2. "We want peace."
3. "We want to live a normal life."
It is not the first time the people of #Gaza protested against Hamas rule. Similar protests have happened many… pic.twitter.com/HlngJLVTuM
अन्य न्यूज़