Malaysia: छह प्रांतों के चुनाव में तीन में प्रधानमंत्री के गठबंधन को मिली जीत, तीन में विपक्ष विजयी

Anwar Ibrahim
प्रतिरूप फोटो
twitter

आयोग ने कहा कि विपक्षी पेरिकतान नेसनल (पीएन) गठबंधन ने केदाह, केलांतन और तेरेंगनू में जीत दर्ज की। पीएन गठबंधन में पैन-मलेशियन इस्लामी पार्टी शामिल है। जानकारों ने कहा, परिणाम से अनवर पर दबाव कुछ कम हुआ है और उनकी नयी सरकार की स्थिरता बढ़ेगी।

कुआलालंपुर। मलेशिया में शनिवार को संपन्न हुए छह प्रांतों के चुनावों में प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के बहुदलीय गठबंधन और प्रतिद्वंद्वी इस्लामी पार्टी ने उम्मीद के अनुरूप तीन-तीन प्रांतों में जीत हासिल की। निर्वाचन आयोग ने घोषणा की कि अनवर के बहुदलीय गठबंधन को देश के दो सबसे अमीर प्रांतों सेलंगोर और पेनांग में जीत मिली, जबकि नेगेरी सेंबिलन में भी वह विजयी रहा। आयोग ने कहा कि विपक्षी पेरिकतान नेसनल (पीएन) गठबंधन ने केदाह, केलांतन और तेरेंगनू में जीत दर्ज की। पीएन गठबंधन में पैन-मलेशियन इस्लामी पार्टी शामिल है। जानकारों ने कहा, परिणाम से अनवर पर दबाव कुछ कम हुआ है और उनकी नयी सरकार की स्थिरता बढ़ेगी।

इसे भी पढ़ें: राजनयिक दस्तावेज पर अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के स्रोत को लेकर पाकिस्तान में विवाद बढ़ा

हालांकि, उनके लिए आने वाला समय अभी भी चुनौतीपूर्ण होगा, क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री मुहिद्दीन यासिन के नेतृत्व वाले पीएन गठबंधन ने अच्छा प्रदर्शन किया है। पीएन गठबंधन ने छह प्रांतों की 245 सीटों पर चुनाव लड़ा, जिनमें से उसे 146 सीट पर जीत मिली है, जबकि अनवर का गठबंधन 99 सीट पर विजयी रहा है। मलेशिया के करीब 98 लाख मतदाता इन चुनावों में मतदान के लिए पात्र थे। निर्वाचन आयोग ने मतदान संपन्न होने से दो घंटे पहले कहा, प्रत्येक राज्य में 60 से 70 प्रतिशत तक मतदान हुआ है।” चुनाव को पिछले साल नवंबर में हुए विभाजनकारी आम चुनाव के बाद अनवर के नेतृत्व और इस्लामिक विपक्ष के लिए जनमत संग्रह माना जा रहा था। प्रांतीय चुनाव के नतीजों का असर संघीय सरकार पर नहीं पड़ेगा, लेकिन इससे संकेत मिलेगा कि अनवर सरकार पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा कर पाएगी या नहीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़