आव्रजन और व्यापार को अलग-अलग रखें डोनाल्ड ट्रंप- मैक्सिको

keep-immigration-and-business-separately-donald-trump-mexico
[email protected] । Apr 5 2019 6:11PM

गौरतलब है कि ट्रंप ने धमकी दिया था कि अगर मैक्सिको से बिना दस्तावेज के प्रवासियों के आने और अवैध मादक पदार्थ की तस्करी को नहीं रोका गया तो वह देश से आयात होने वाली कारों पर शुल्क लगा देंगे।

मैक्सिको सिटी। मैक्सको की वित्त मंत्री ने बृहस्पतिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अनुरोध किया कि दोनों देशों के बीच अवैध आव्रजन और व्यापारिक रिश्तों को आपस में ना मिलाएं और उन्हें अलग-अलग रहने दें। गौरतलब है कि ट्रंप द्वारा मैक्सिको में बनने वाली कारों पर शुल्क लगाने की धमकी दिए जाने के बाद यह बयान आया है।

इसे भी पढ़ें: मेक्सिको सीमा को बंद करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं: ट्रम्प

वित्त मंत्री ग्रासिलिया मार्केज कॉलिन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैक्सिको की सरकार के लिए आव्रजन और व्यापार के मुद्दों को अलग-अलग रखना बहुत महत्वपूर्ण है।’’

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको सीमा बंद करने की चेतावनी दी

गौरतलब है कि ट्रंप ने धमकी दिया था कि अगर मैक्सिको से बिना दस्तावेज के प्रवासियों के आने और अवैध मादक पदार्थ की तस्करी को नहीं रोका गया तो वह देश से आयात होने वाली कारों पर शुल्क लगा देंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़