Trump की टीम के निशाने पर कमला हैरिस, बताया बाइडेन की तरह ही हंसी का पात्र

Kamala Harris
ANI
अभिनय आकाश । Jul 22 2024 4:39PM

बाइडन से ज्यादा कमला हैरिस बदतर होंगी। वह इस पूरे समय मुख्य प्रेरक रही हैं। वे दोनों एक-दूसरे के रिकॉर्ड के मालिक हैं और दोनों के बीच कोई अंतर नहीं है। हैरिस को असफल बाइडन प्रशासन और सीए में अपने उदारवादी, कमजोर अपराध रिकॉर्ड का बचाव करना चाहिए।

अमेरिका में राष्ट्रपति पद को लेकर हो रहे चुनाव में रोज नए मोड़ आते नजर आ रहे हैं। रिपब्लिकन पार्टी के कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार अभियान दल ने कहा कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस राष्ट्रपति जो बाइडेन के समान ही मजाक की पात्र हैं। एक बयान में यह दावा किया गया कि देश के लोगों के लिए बाइडन से ज्यादा कमला हैरिस बदतर होंगी। वह इस पूरे समय मुख्य प्रेरक रही हैं। वे दोनों एक-दूसरे के रिकॉर्ड के मालिक हैं और दोनों के बीच कोई अंतर नहीं है। हैरिस को असफल बाइडन प्रशासन और सीए में अपने उदारवादी, कमजोर अपराध रिकॉर्ड का बचाव करना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: इस भारतवंशी से होगा अब ट्रम्प का मुकाबला, राष्ट्रपति चुनाव से पीछे हटे जो बाइडेन

पीछे हटे बाइडेन 

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने घोषणा की है कि वह राष्ट्रपति पद का आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके साथ ही, उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नाम को आगे रखा। बाइडेन ने भारतीय-अफ्रीकी मूल की कमला हैरिस के नाम की सिफारिश ऐसे वक्त की है जब वह जून के अंत में अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी एवं देश के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बहस में खराब प्रदर्शन के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता पिछले कई हफ्तों से उन पर दौड़ से हटने का दबाव बना रहे थे। बाइडन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि आज मैं कमला हैरिस को इस साल हमारी पार्टी का उम्मीदवार बनाने के लिए अपना पूरा समर्थन और सहयोग देना चाहता हूं। डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए एकजुट होकर ट्रंप को हराने का समय आ गया है।

इसे भी पढ़ें: Joe Biden ने खुद पीछे हट कर Kamala Harris को आगे कर दिया, इससे Donald Trump की राह आसान हुई या मुश्किल?

तीन भारतीय अमेरिकी सांसदों ने किया समर्थन

सभी पांच भारतीय-अमेरिकी सांसदों ने राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने के राष्ट्रपति जो बाइडन के फैसले की सराहना की है और उनमें से तीन ने राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित उम्मीदवार के रूप में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को अपना समर्थन दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के पांच नवंबर को होने वाले चुनाव में करीब 100 दिन बाकी हैं। प्रतिनिधि सभा में अभी पांच भारतीय-अमेरिकी सांसद - राजा कृष्णमूर्ति, रो खन्ना, श्री थानेदार, प्रमिला जयपाल और अमी बेरा हैं। ये सभी डेमोक्रेटिक पार्टी के हैं। अभी तक इनमें से तीन खन्ना, थानेदार और जयपाल ने हैरिस (59) का समर्थन किया है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़