इस भारतवंशी से होगा अब ट्रम्प का मुकाबला, राष्ट्रपति चुनाव से पीछे हटे जो बाइडेन

Biden
@joebiden
अभिनय आकाश । Jul 22 2024 12:24AM

जो बाइडेन ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि राष्ट्रपति के रूप में सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है। ये समय साथ आकर ट्रम्प को हराने के है।

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव से जो बाइडेन ने अपनी दावेदारी से कदम वापस खींच लिए हैं। इसके साथ ही बाइडेन ने भारतीय मूल की कमला हैरिस को प्रत्याशी बनाने का समर्थन किया है। जो बाइडेन ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि राष्ट्रपति के रूप में सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है। ये समय साथ आकर ट्रम्प को हराने के है। अमेरिका और पार्टी के हित में मेरा फैसला है। इसके साथ ही बाइडेन ने कमला हैरिस के नाम का समर्थन किया है। 

इसे भी पढ़ें: लोकसभा उपाध्यक्ष पद, नीट परीक्षा, जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का मुद्दा... All Party Meeting में हुई चर्चा पर किसने क्या कहा?

पहली बार मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प आमने-सामने हुए। लेकिन ये डिबेट बाइडेन के लिए फ्लॉप शो साबित हुई। डोनाल्ड ट्रम्प ने एकतरफा जीत हासिल की। नवंबर में चुनाव से पूर्व हुई इस डिबेट में बाइडेन के पांव उखड़ते देख उनकी पार्टी में ही टिकट बदलने की आवाज उठने लगी थी। बाइडेन के सहयोगियों को उम्मीद थी कि राष्ट्रपति अपनी उम्र को लेकर बनी हुई चिंता को दूर करने के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन कर दिखाएंगे। इसके लिए डिबेट में कई बदलाव भी करवाए गए। उनका यह सपना टूट गया

इसे भी पढ़ें: एआई का समय आया, सार्वजनिक लेखा परीक्षा में इसका बड़े पैमाने पर उपयोग शुरू: CAG Murmu

कौन हैं कमला हैरिस

हैरिस का जन्म कैलिफोर्निया के ओकलैंड में 20 अक्टूबर 1964 को हुआ था। उनकी मां श्यामला गोपालन भारत के तमिलनाडु से अमेरिका आई थीं, जबकि उनके पिता डोनाल्ड जे हैरिस जमैका से अमेरिका आए थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़