पाकिस्तान पत्रकार ने इमरान खान के खिलाफ ट्वीट कर किया इस्लाम का ‘‘अपमान’, मामला दर्ज
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 29 2022 10:40AM
इमरान खान के हवाले से ‘अपमानजनक’ बयान देने के आरोप में पत्रकार पर मामला दर्ज किया गया।‘डॉन’ अखबार की खबर के मुताबिक, चौधरी निसार कय्यूम नामक एक केबल ऑपरेटर की शिकायत पर वकार सत्ती के खिलाफ शनिवार को रावलपिंडी के आरए बाजार पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के हवाले से इस्लाम के बारे में ‘‘बिना तथ्यों पर आधारित अपमानजनक’’ बयान देने के आरोपों पर एक पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में बाढ़ का कहर, सब्जियों की बढ़ी कीमतें, भारत से कर सकता है टमाटर और प्याज का आयात
‘डॉन’ अखबार की खबर के मुताबिक, चौधरी निसार कय्यूम नामक एक केबल ऑपरेटर की शिकायत पर वकार सत्ती के खिलाफ शनिवार को रावलपिंडी के आरए बाजार पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। प्राथमिकी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि सत्ती ने पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ ट्वीट कर इस्लाम का ‘‘अपमान’’ किया है। कय्यूम ने कहा कि सत्ती ने इमरान के हवाले से कुछ बयान दिए जो ‘‘तथ्यों पर आधारित नहीं हैं।’’ सत्ती जियो न्यूज टीवी के लिए काम करता है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़