अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए जो बाइडेन ने स्वीकारा डेमोक्रेटिक पार्टी का नामांकन
जो बाइडेन ने राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का नामांकन स्वीकार कर लिया है।बाइडेन ने कहा, ‘‘ मैं बहुत ही सम्मान एवं विनम्रता के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए नामंकन स्वीकार करता हूं। भले ही मैं डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार हूं लेकिन मैं पूरे अमेरिका का राष्ट्रपति बनूंगा।
वाशिंगटन। जो बाइडेन ने राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का नामांकन आधिकारिक तौर पर स्वीकार किया और मतदाताओं से अमेरिका में लंबे समय से छाए अंधेरे को दूर करने के लिए एक साथ आने की अपील की। अमेरिका में नवम्बर में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। ‘डेमोक्रेटिक नेशल कन्वेंशन’ (डीएनसी) के चार दिन के सम्मेलन के आखिरी दिन अमेरिका के पूर्व उप राष्ट्रपति का एक वीडियो द्वारा परिचय दिया गया, जिसमें उनके जीवन, उनके कॅरियर, एक पिता, एक पति और एक राजनेता के तौर पर उनके व्यक्तित्व को रेखांकित किया गया। बाइडेन ने कहा, ‘‘ मैं बहुत ही सम्मान एवं विनम्रता के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए नामंकन स्वीकार करता हूं। भले ही मैं डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार हूं लेकिन मैं पूरे अमेरिका का राष्ट्रपति बनूंगा। जिन लोगों ने मेरा समर्थन नहीं किया, उन लोगों के लिए भीमैं उतनी ही मेहनत करूंगा, जितनी अपना समर्थन करने वालों के लिए करूंगा।’’ बाइडेन भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस को पहले ही पार्टी का उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: बढ़ी तकरार! अमेरिका ने ईरान पर प्रतिबंध दोबारा लगाने के फैसले की जानकारी UN को दी
बाइडेन ने कहा, ‘‘ आज यहां मैं आपसे वादा करता हूं, अगर आप ने मुझे राष्ट्रपति बनाया तो, मैं हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ काम करूंगा, बुरा नहीं। मैं रोशनी लाऊंगा, अंधेरा नहीं। ’’ डेलावेयर में बृहस्पतिवार रात नामांकन स्वीकार करते हुए बाइडेन ने कहा, ‘‘ हम सभी के एक साथ आने का समय आ गया है। कोई गलती ना करने का... हम एक साथ अमेरिका में छाए अंधेरे से बाहर निकल सकते हैं। हम डर के ऊपर उम्मीद, कल्पना के ऊपर तथ्य, विशेषाधिकार केऊपर निष्पक्षता चुनेंगे।’’ बाइडेन के नामांकन स्वीकार करने से पहले उनकी बेटी एशले बाइडेन और बेटे हंटर बाइडेन ने कहा था, ‘‘ हम आपको बताना चाहेंगे कि हमारे पिता कैसे राष्ट्रपति बनेंगे। वह कठोर होंगे। ईमानदार, सबका ध्यान रखने वाले और सिद्धांतों पर चलने वाले होंगे। वह आपकी बात सुनेंगे और जरूरत पड़ने पर हमेशा आपके साथ होंगे। वह आपको सच बताएंगे, तब भी जब आप उसे सुनना ना चाहें। वह आपको कभी निराश नहीं करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ वह काफी अच्छे पिता हैं और हमें लगता है कि वह एक बेहतरीन राष्ट्रपति बनेंगे।
अन्य न्यूज़