जयशंकर ने गुयाना के विदेश मंत्री से की बातचीत, दो ऋण सहायता संधियों पर हुए हस्ताक्षर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने द्विपक्षीय संबंधों को गहरा बनाने के उद्देश्य से गुयाना के अपने समकक्ष के साथ बातचीत की जिसके बाद दो संधियों पर दस्तखत हुए। विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार जयशंकर और गुयाना के विदेश मंत्री ममादी तौरे ने विकास साझेदारी और व्यापार एवं वाणिज्य समेत द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा की।
नयी दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने द्विपक्षीय संबंधों को गहरा बनाने के उद्देश्य से गुयाना के अपने समकक्ष के साथ बातचीत की जिसके बाद दो संधियों पर दस्तखत हुए। उसके तहत भारत गुयाना को पेजयल आपूर्ति और सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए 19 करोड़ डॉलर की ऋण सहायता देगा।
Pleasure to receive FM Mamadi Touré of Guinea. Opening of our Embassy in Conakry this year has added a new impetus to our relations.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) December 5, 2019
Welcome the signing of LOCs for Conakry water supply project & two solar projects - reflecting the #ISA commitment. pic.twitter.com/QgHoN112nl
इसे भी पढ़ें: ईरान और अमेरिका के बीच सब हो सकता है ठीक अगर ट्रंप मान लें यह शर्त
विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार जयशंकर और गुयाना के विदेश मंत्री ममादी तौरे ने विकास साझेदारी, क्षमता निर्माण और व्यापार एवं वाणिज्य समेत द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा की। तौरे दो दिसंबर को तीन दिन की यात्रा पर यहां आये। इस बैठक के बाद दो ऋण सहायता संधियों पर हस्ताक्षर हुए। पेयजल आपूर्ति के लिए 17 करोड़ डालर और दो सौर परियोजनाओं के लिए 2.2 करोड़ डॉलर के ऋण समझौते हुए।
अन्य न्यूज़