मालदीव के विदेश मंत्री से मिले जयशंकर, संयुक्त आयोग की बैठक आज
विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने शुक्रवार को मालदीव्स के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद से मुलाकात की। जयशंकर ने ट्वीट किया कि विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद का स्वागत करके खुशी हुई। चार साल के अंतराल के बाद हो रही छठीं संयुक्त आयोग बैठक में व्यापक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। शाहिद चार दिवसीय यात्रा पर मंगलवार देर रात यहां पहुंचे।
नयी दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को मालदीव के अपने समकक्ष अब्दुल्ला शाहिद से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को गति देने के लिए व्यापक चर्चा की। दोनों मंत्रियों ने बिना किसी सहयोगी के वार्ता की। जयशंकर ने ट्वीट किया कि विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद का स्वागत करके खुशी हुई। उनके साथ आज होने वाली संयुक्त आयोग बैठक के लिए उत्सुक हूं। मुझे विश्वास है कि भारत-मालदीव सहयोग नयी ऊंचाइयों पर पहुंचेगा।
Pleased to welcome FM @abdulla_shahid. Look forward to the Joint Commission Meeting with him later today. Confident that #IndiaMaldives cooperation will reach newer heights. pic.twitter.com/GwrxWdBYga
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) December 13, 2019
चार साल के अंतराल के बाद हो रही छठीं संयुक्त आयोग बैठक में व्यापक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। शाहिद चार दिवसीय यात्रा पर मंगलवार देर रात यहां पहुंचे। वह 31 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं जिसमें मालदीव सरकार के सभी प्रमुख मंत्रालयों और विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले सप्ताह कहा था कि करीबी मित्र और समुद्री पड़ोसी होने के नाते भारत, मालदीव के विकास के लिए उसके साथ सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इसे भी पढ़ें: बोरिस जॉनसन की फिर से हुई वापसी, आम चुनाव में हासिल किया शानदार बहुमत
मोदी ने जून में मालदीव की दो दिवसीय यात्रा की थी जो दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद उनकी पहली द्विपक्षीय यात्रा थी। वह राष्ट्रपति सालेह के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए पिछले नवंबर में भी मालदीव गए थे।
अन्य न्यूज़