जयशंकर ने आसियान महासचिव से की मुलाकात, कहा- हिंद-प्रशांत क्षेत्र में केंद्रीयता के सिद्धांत के प्रति भारत प्रतिबद्ध

Jaishankar
ANI
अभिनय आकाश । Jul 13 2023 12:05PM

जयशंकर ने ब्रुनेई के अपने समकक्ष से भी मुलाकात की। जयशंकर ने तस्वीरों के साथ ट्वीट किया। आसियान-भारत मंत्रिस्तरीय बैठक से इतर ब्रुनेई के विदेश मंत्री दातो एरीवान पेहिन यूसुफ के साथ अच्छी मुलाकात।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के अपने समकक्षों के साथ सार्थक चर्चा की और फिनटेक, खाद्य सुरक्षा और समुद्री डोमेन जैसे क्षेत्रों में सहयोग में प्रगति की समीक्षा की। जयशंकर आसियान-भारत के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए यहां इंडोनेशिया की राजधानी में हैं। उन्होंने सिंगापुर के भारतीय मूल के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन से भी मुलाकात की और व्यापक रणनीतिक साझेदारी को लागू करने में प्रगति पर गौर किया। आज सुबह आसियान-भारत के विदेश मंत्रियों की गर्मजोशी भरी और सार्थक बैठक हुई। 

फरवरी 2021 में सेना द्वारा तख्तापलट कर सत्ता पर कब्जा करने के बाद से म्यांमार में लोकतंत्र की बहाली की मांग को लेकर व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। म्यांमार की सेना अपने विरोधियों और सत्तारूढ़ शासन के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष करने वालों को निशाना बनाकर हवाई हमले कर रही है। 

इसे भी पढ़ें: Rajya Sabha polls: हाथ में है 80 हजार नगद, 4 साल में संपत्ति में 29.4 प्रतिशत की हुई वृद्धि, राज्यसभा हलफनामे में जयशंकर ने दी जानकारी

जयशंकर ने ब्रुनेई के अपने समकक्ष से भी मुलाकात की। जयशंकर ने तस्वीरों के साथ ट्वीट किया। आसियान-भारत मंत्रिस्तरीय बैठक से इतर ब्रुनेई के विदेश मंत्री दातो एरीवान पेहिन यूसुफ के साथ अच्छी मुलाकात। हमारा द्विपक्षीय सहयोग लगातार बढ़ रहा है। व्यापार बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया। आसियान के सदस्य देश ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम हैं।

इसे भी पढ़ें: Rajya Sabha Election में विदेश मंत्री Jaishankar के खिलाफ उम्मीदवार उतारने की Congress में हिम्मत क्यों नहीं हुई?

बुधवार को उन्होंने इंडोनेशिया, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया और वियतनाम समेत कई देशों के अपने समकक्षों के साथ कई बैठकें कीं। विदेश मंत्री ने यहां इंडोनेशिया की राजधानी में अपने कार्यक्रमों की शुरुआत दक्षिणपूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के महासचिव डॉ. काओ किम होर्न के साथ बैठक के साथ की। इंडोनेशिया में अपने प्रवास के दौरान जयशंकर आसियान ढांचे के तहत आसियान-भारत, पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन और आसियान क्षेत्रीय मंच के प्रारूप में अपने समकक्षों से मुलाकात करेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़