जयशंकर ने कोविड-19 संकट पर पोम्पिओ से फोन पर की चर्चा
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 16 2020 11:18AM
बढ़ते कोरोना वायरस के संकट के बीच विदेश मंत्री जयशंकर ने फोन पर माइक पोम्पिओ से बातचीत की। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मॉर्गन ओर्टगस ने बताया कि भारत और अमेरिका इस वैश्विक चुनौती से निपट सकते हैं। उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं के बीच 14 मार्च को यह बातचीत हुई थी।
वाशिंगटन। विदेश मंत्री एस.जयशंकर और उनके अमेरिकी समकक्ष माइक पोम्पिओ ने कोरोना वायरस संकट को लेकर फोन पर चर्चा की। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने यहां यह जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से निपटने के लिए दक्षिण अफ्रीका ने भी किया इमरजेंसी लागू
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मॉर्गन ओर्टगस ने रविवार को बताया कि फोन पर बातचीत के दौरान दोनों शीर्ष राजनयिकों ने उन तरीकों पर बातचीत की जिनके जरिए भारत और अमेरिका इस वैश्विक चुनौती से निपट सकते हैं। उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं के बीच 14 मार्च को यह बातचीत हुई थी।
इसे भी देखें- Coronavirus ने मचाई दुनियाभर में दहशत, क्या है इसके लक्षण और बचाव के उपाय
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़