कोरोना वायरस से निपटने के लिए दक्षिण अफ्रीका ने भी किया इमरजेंसी लागू

south africa

कोरोना वायरस से बचने के लिए दक्षिण अफ्रीका ने भी आपातकाल घोषित कर दिया है। राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने कोविड-19 प्रकोप के मद्देनजर “सामाजिक दूरी बनाने के उपायों” की घोषणा की और कहा कि अन्य जानकारियां सोमवार को जारी की जाएंगी।

जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका ने कोरोना वायरस संकट को लेकर देश में राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया है। देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 61 पर पहुंच गई है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस खतरे के बीच अमेरिका में मंडरा रहा कामबंदी का खतरा

राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने रविवार को राष्ट्रीय टेलीविजन पर सीधे प्रसारण में यह घोषणा की। रामाफोसा ने कहा, “हमने राष्ट्रीय कमान परिषद स्थापित करने का फैसला किया है और हम इस आपदा को दी जा सकने वाली प्रतिक्रियाओं के तमाम पहलुओं पर समन्वयन के लिए हफ्ते में तीन बार बैठक करेंगे।”

इसे भी पढ़ें: इटली में कोरोना वायरस के चलते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 368 लोगों की हुई मौत

 राष्ट्रपति ने कोविड-19 प्रकोप के मद्देनजर “सामाजिक दूरी बनाने के उपायों” की घोषणा की और कहा कि अन्य जानकारियां सोमवार को जारी की जाएंगी। इनमें 100 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक, राष्ट्रीय दिवस के सभी बड़े समारोहों को रद्द करना और 18 मार्च से ईस्टर सप्ताहांत के बाद तक सभी स्कूलों को बंद रखना शामिल है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस का खौफ़, न्यूजीलैंड में क्रूज जहाज पर रोके गए यात्री

 रामाफोसा ने कहा कि पिछले 20 दिनों में उच्च जोखिम वाले देशों का दौरा करने वाले व्यक्तियों का वीजा रद्द किया जाएगा और सोमवार से देश के 53 में से 35 भूमिपत्तन भी बंद रखे जाएंगे। राष्ट्रपति ने नागरिकों से किसी भी उच्च जोखिम वाले देश की अंतरराष्ट्रीय यात्रा से बचने की अपील की है।

इसे भी देखें-Coronavirus ने मचाई दुनियाभर में दहशत, क्या है इसके लक्षण और बचाव के उपाय 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़