व्हाइट हाउस में इजराइल का सबसे अच्छा मित्र हूं: डोनाल्ड ट्रम्प

israel-s-best-friend-in-the-white-house-trump
[email protected] । Dec 8 2019 3:31PM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को कहा कि व्हाइट हाउस में इजराइल का उनसे अच्छा कोई और मित्र नहीं है। ट्रम्प ने कहा कि पूर्ववर्ती राष्ट्रपतियों ने दूतावास स्थानांतरित करने का वादा किया था लेकिन ‘‘मुझे लगता है कि उनका ऐसा करने का कभी कोई इरादा ही नहीं था।

फ्लोरिडा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को कहा कि व्हाइट हाउस में इजराइल का उनसे अच्छा कोई और मित्र नहीं है। ट्रम्प ने फ्लोरिडा में ‘अमेरिकन इजराइली कौंसिल नेशनल समिट’ में यहूदियों के लिए महत्वपूर्ण मामलों पर अपने रिकॉर्ड को रेखांकित किया।

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, उत्तर कोरिया का शत्रुतापूर्ण ढंग से पेश आना चौंकाने वाला

ट्रम्प ने अपने संबोधन की शुरुआत में अमेरिकी विदेश नीति को बदलने, यरुशलम को इजराली राजधानी के तौर पर मान्यता देने और अमेरिकी दूतावास को तेल अवीव से स्थानांतरित करने के अपने फैसले का जिक्र किया। ट्रम्प ने वर्ष 2016 में राष्ट्रपति पद की चुनाव प्रचार मुहिम में यह वादा किया था। 

इसे भी पढ़ें: किम जोंग के इशारों में उत्तर कोरिया ने एक किया ‘‘बेहद महत्वपूर्ण परीक्षण’’

ट्रम्प ने कहा कि पूर्ववर्ती राष्ट्रपतियों ने दूतावास स्थानांतरित करने का वादा किया था लेकिन ‘‘मुझे लगता है कि उनका ऐसा करने का कभी कोई इरादा ही नहीं था। उन्होंने कहा कि अन्य राष्ट्रपतियों के विपरीत मैंने अपना वादा पूरा किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़