Israel Airstrikes on Gaza: बिछा दीं लाशें, इजरायल का गाजा पर भयंकर हमला

Israel
IDF
अभिनय आकाश । Oct 31 2024 3:33PM

स्थानीय अस्पताल भी घायलों के इलाज में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। स्वास्थ्य सेवाओं की आपूर्ति भी सीमित है। इजरायली सेना की कार्रवाई से गाजा पट्टी में तनाव बढ़ गया है और हालात बेहद गंभीर होते जा रहे हैं। इस ताजा हमले से पहले भी गाजा में हालात बिगड़े हुए थे।

गाजा पर इजरायल ने हमले तेज कर दिए हैं। जबालिया में ताजा हमले ने भारी तबाही मचाई है। आईडीएफ के हमले में पूरी इमारत तबाह हो गई है। गाजा में मौजूद जबालिया और बेत लाहिया पर इजरायली वायु सेना ने भीषण हवाई हमले किए गए, जिससे पूरे इलाके में भारी दहशत फैल गई। इन हमलों में कई इमारतें पूरी तरह से नष्ट हो गईं, जिससे आम जनता का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इन हवाई हमलों की वजह से कई नागरिकों के हताहत होने की खबरें आ रही हैं। घायलों के भी बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है। मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी टीमों को बड़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इलाके में बुनियादी ढांचा बुरी तरह नष्ट हो चुका है। 

इसे भी पढ़ें: इजरायली हमलों से घबराया हिजबुल्लाह का नया चीफ, कहने लगा- युद्धविराम, युद्धविराम, युद्धविराम

स्थानीय अस्पताल भी घायलों के इलाज में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। स्वास्थ्य सेवाओं की आपूर्ति भी सीमित है। इजरायली सेना की कार्रवाई से गाजा पट्टी में तनाव बढ़ गया है और हालात बेहद गंभीर होते जा रहे हैं। इस ताजा हमले से पहले भी गाजा में हालात बिगड़े हुए थे। इस हिंसा ने इसे और अधिक मुश्किल बना दिया है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे हवाई हमलों से न केवल स्थानीय निवासियों का मनोबल प्रभावित हो रहा है बल्कि इस इलाके में स्थाई शांति स्थापना की कोशिशों पर भी गंभीर असर पड़ रहा है।  

इसे भी पढ़ें: इजरायली हमले से लेबनान में भारी तबाही, अब तक इतने की मौत

उत्तरी गाजा में 100,000 से अधिक नागरिक जो अपने घरों या इमारतों में विस्थापित हुए थे, वाहनों और ड्रोनों से गहन छापे और आग के परिणामस्वरूप दुखद परिस्थितियों से पीड़ित हैं। पिछले 27 दिनों के दौरान, उत्तरी गवर्नरेट पर इजरायली आक्रमण में लगभग एक हजार शहीद हुए, सैकड़ों घायल हुए और गिरफ्तार किए गए, पूरे आवासीय पड़ोस नष्ट हो गए, और हजारों नागरिकों को दक्षिण में विस्थापित होना पड़ा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़