Russia-Ukraine War: रूस की मदद करने पर अमेरिका का कड़ा एक्शन, भारत की 4 कंपनियों पर लगाया बैन

America
ANI
अभिनय आकाश । Oct 31 2024 4:38PM

अमेरिकी विदेश विभाग के एक अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया, यह तीसरे देश की चोरी के खिलाफ अब तक का सबसे ठोस प्रयास था।

संयुक्त राज्य अमेरिका ने यूक्रेन में रूस के युद्ध प्रयासों में मदद करने के लिए एक दर्जन से अधिक देशों की चार भारतीय कंपनियों सहित लगभग 400 संस्थाओं और व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगाया। हालांकि यह पहली बार नहीं है कि भारत को अमेरिकी प्रतिबंधों का निशाना बनाया गया है, अमेरिकी विदेश विभाग के एक अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया, यह तीसरे देश की चोरी के खिलाफ अब तक का सबसे ठोस प्रयास था।

इसे भी पढ़ें: Rajnath Singh ने बॉब खाथिंग संग्रहालय का किया उद्घाटन, कहा- LAC पर डिसइंग्जेमेंट की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई

संयुक्त राज्य अमेरिका आज रूस को उसके अवैध युद्ध का मुकदमा चलाने में सक्षम बनाने के लिए लगभग 400 संस्थाओं और व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगा रहा है। इस कार्रवाई में, राज्य विभाग 120 से अधिक व्यक्तियों और संस्थाओं पर प्रतिबंध लगा रहा है। समवर्ती रूप से, ट्रेजरी विभाग 270 से अधिक व्यक्तियों और संस्थाओं को नामित कर रहा है। अमेरिकी विदेश विभाग के एक बयान में कहा गया है, वाणिज्य विभाग अपनी इकाई सूची में 40 संस्थाओं को भी जोड़ रहा है।

इसे भी पढ़ें: America ने कर दी घटिया हरकत, जाल में फंस गया भारत का तेजस

बयान में नामित भारतीय फर्मों में से एक एसेंड एविएशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है, जिसने मार्च 2023 और मार्च 2024 के बीच रूस स्थित कंपनियों को 700 से अधिक शिपमेंट भेजे। विमान के घटक, अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा, और इसके निदेशकों के नाम भी बताए। अमेरिका ने मास्क ट्रांस को एक भारत-आधारित कंपनी भी कहा है, जो जून 2023 से कम से कम अप्रैल 2024 तक रूस स्थित और अमेरिका-नामित एस 7 इंजीनियरिंग एलएलसी को विमानन घटकों जैसे 300,000 डॉलर से अधिक मूल्य की सीएचपीएल वस्तुओं की आपूर्ति में शामिल है।

Stay updated with International News in Hindi on Prabhasakshi

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़