IND vs NZ: क्रिकेटर अब आक्रामक क्रिकेट खेलने के आदी... गौतम गंभीर ने भारतीय खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन दिया बयान
भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने तीसरे मैच की पूर्व संध्या पर ज्यादा टी20 क्रिकेट होने की वजह से मौजूदा भारतीय बल्लेबाजों का डिफेंस कमजोर हुआ है। भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन का फायदा उठाते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है और पहली बार भारत में सीरीज अपने नाम करने में कामयाब रही।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का निराशाजनक प्रदर्शन रहा। वहीं भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन पिछले कुछ साल से स्पिनर के खिलाफ निराशाजनक रहा है। रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे बड़े नाम भी स्पिनर के खिलाफ संघर्ष करते हुए नजर आए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती मैचों में भी बल्लेबाजों ने निराश किया। भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने तीसरे मैच की पूर्व संध्या पर ज्यादा टी20 क्रिकेट होने की वजह से मौजूदा भारतीय बल्लेबाजों का डिफेंस कमजोर हुआ है। भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन का फायदा उठाते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है और पहली बार भारत में सीरीज अपने नाम करने में कामयाब रही।
इस दौरान गौतम गंभीर ने कहा कि, जितना ज्यादा टी20 क्रिकेट खेला जाएगा, उतने ही खिलाड़ी डिफेंस को लेकर संघर्ष करेंगे। लेकिन सबसे सफल खिलाड़ियों का डिफेंस हमेशा मजबूत रहा है, चाहे वे किसी भी फॉर्मेट में हों। हमें लोगों को डिफेंस के महत्व के बारे में बताते रहना चाहिए और हम इस पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं और हम भविष्य में इसके परिणाम देखेंगे।
साथ ही उन्होंने कहा कि, कभी-कभी आप गेंद पर प्रहार करने के इतने आदी हो जाते हैं कि आप रक्षात्मक होकर खेलना भूल जाते हैं जैसा शायद आठ या 10 साल पहले हुआ करता था। एक संपूर्ण क्रिकेटर वह क्रिकेटर होता है जो टी20 फॉर्मेट और टेस्ट क्रिकेट दोनों में सफलता हासिल करे। वह परिस्थितियों से तुरंत सामंज्य बिठाता है।
अन्य न्यूज़