ईरान ने अमेरिका पर लगाया अब तक का सबसे गंभीर आरोप

Iran accuses United States of brazen plan
[email protected] । Jun 28 2017 2:10PM

ईरान ने अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन पर देश की मौजूदा सरकार बदलने के लिए खुले तौर पर हस्तक्षेप करने वाली योजना बनाने का आरोप लगाया है।

संयुक्त राष्ट्र। ईरान ने अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन पर देश की मौजूदा सरकार बदलने के लिए खुले तौर पर हस्तक्षेप करने वाली योजना बनाने का आरोप लगाया है और कहा है कि यह अंतरराष्ट्रीय कानून तथा संयुक्त राष्ट्र के चार्टर का उल्लंघन करती है। संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत गोलामली खोशरू ने महासचिव एंतोनियो गुतारेस को पत्र लिखकर मंगलवार को कहा कि टिलरसन की टिप्पणी 1981 अल्जीयर्स समझौते का एक बड़ा उल्लंघन भी है जिसमें अमेरिका ने 'ईरान के आंतरिक मामलों, राजनीतिक या सैन्य मामलों में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर हस्तक्षेप ना करने' का संकल्प लिया था।

टिलरसन ने विदेश विभाग के बजट पर सुनवाई कर रही सदन की विदेश मामलों की समिति से 14 जून को कहा था कि अमेरिका की नीति ईरान को परमाणु हथियार बनाने से रोकने और ईरान के अंदर उन तत्वों का समर्थन करने की है जो सरकार के शांतिपूर्ण हस्तांतरण में सहायक होंगे। खोशरू ने सभी देशों से ऐसे बयानों की निंदा करने का अनुरोध किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़