भारत-अमेरिका की यारी, आसमान में उतरने को तैयार सुलेमानी-जवाहिरी को ठिकाने लगाने वाला शिकारी, चीन-पाकिस्तान दोनों के क्यों उड़ने लगे होश?

India US Drone Deal
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । Feb 2 2024 3:42PM

अमेरिकी प्रीडेटर एमक्यू-9बी सशस्त्र ड्रोन हासिल करने में नरेंद्र मोदी सरकार की दिलचस्पी तब बढ़ी जब राष्ट्रीय सुरक्षा योजनाकारों ने पीएलए के बाद भारतीय नौसेना को पट्टे पर दिए गए उन्हीं ड्रोनों द्वारा वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पार चीनी सैन्य क्षमताओं की स्पष्ट छवियां देखीं।

साल 2022 में एक खबर आई अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बताया कि अलकायदा का नेता एमान अल जवाहिरी मारा गया है। हमला ड्रोन से किया गया था। अफगानिस्तान के काबुल में ड्रोन हमले के जरिये अल जावहिरी को मार गिराया गया। जवाहिरी वही शख्स था जिसने ओसामा बिन लादेन को अमेरिका पर 9/11 के हमलों की साजिश रचने में मदद की थी। अमेरिका ने बिना अपने सैनिकों को अफगानिस्तान भेजे इस बड़ी घटना को अंजाम दिया और ये एमक्यू9 रिपर ड्रोन की मदद से संभव हो सका।  अब अलकायदा के सरगना जवाहिरी को मार गिराने वाला ड्रोन जल्द भारत आने वाला है। अमेरिकी विदेश विभाग ने भारत को एमक्यू-9बी प्रीडेटर ड्रोन को बेचने की अंतिम मंजूरी दे दी है। इस सौदे पर अमेरिकी कांग्रेस पहले ही अपनी सहमति दे चुकी है। 

इसे भी पढ़ें: American Dream of Citizens of India: क्यों और कैसे प्रवासी नागरिकों के लिए दुस्वप्न साबित हो रहा अमेरिकन ड्रीम?

पीएलए पर बढ़ेगी चौकसी

अमेरिकी प्रीडेटर एमक्यू-9बी सशस्त्र ड्रोन हासिल करने में नरेंद्र मोदी सरकार की दिलचस्पी तब बढ़ी जब राष्ट्रीय सुरक्षा योजनाकारों ने पीएलए के बाद भारतीय नौसेना को पट्टे पर दिए गए उन्हीं ड्रोनों द्वारा वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पार चीनी सैन्य क्षमताओं की स्पष्ट छवियां देखीं। मई 2020 में पूर्वी लद्दाख पर आक्रमण। स्काई गार्डियन (एमक्यू 9बी का निहत्था संस्करण) ड्रोन और भारतीय नौसेना के बोइंग पी8आई मल्टी-मिशन विमान की निगरानी फुटेज थी, जिससे भारत को पीएलए की सैन्य क्षमताओं, मिसाइल साइलो, रॉकेट सिस्टम की तैनाती और पूरे रास्ते में सैनिकों की आवाजाही पर कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी मिली। 3488 किमी लंबी एलएसी. इस महत्वपूर्ण जानकारी ने राष्ट्रीय सुरक्षा योजनाकारों को जवाबी तैनाती में न केवल पीएलए को दूर रखने में मदद की, बल्कि सबसे खराब स्थिति में उसे आश्चर्यचकित भी किया।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के बोइस में हवाई अड्डे के पास इमारत ढहने से कई लोग घायल : दमकल अधिकारी

3.99 बिलियन अमेरिकी डॉलर डील

अमेरिका द्वारा भारत को प्रीडेटर ड्रोन के 31 नवीनतम सशस्त्र संस्करण प्राप्त करने के लिए 3.99 बिलियन अमेरिकी डॉलर के सौदे को हरी झंडी देने के साथ भारत की सैन्य क्षमता इंडो-पैसिफिक में कई गुना बढ़ जाएगी क्योंकि शिकारी-हत्यारा ड्रोन भारत को हजारों किलोमीटर दूर तक शक्ति प्रदर्शित करने की अनुमति देता है। इसकी सीमाओं से. भारतीय नौसेना अपने 15 ड्रोनों के साथ न केवल क्षेत्र में अधिकतम समुद्री डोमेन जागरूकता रखती है, बल्कि उप-सतह, सतह और हवाई प्लेटफार्मों की अपनी श्रृंखला के साथ क्षेत्र में किसी भी विस्तारवादी नौसेना को चुनौती देने की क्षमता भी रखती है।

सौदे को विफल बताने की एक वर्ग की साजिश हुई नाकाम

पश्चिमी और वामपंथी मीडिया अमेरिका को मोदी सरकार पर संदेह करने के लिए तैयार की गई सुनियोजित कहानियों के माध्यम से सौदे को विफल करने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन सच्चाई यह है कि दोनों पक्षों का शीर्ष नेतृत्व लगातार एक-दूसरे के संपर्क में है। किसी भी असंगत टिप्पणी के लिए कोई स्थान नहीं। यह वही मीडिया है जो दुनिया को यह बताने की कोशिश कर रहा है कि तेजस मार्क II के लिए GE-414 इंजन तकनीक को पूरी तरह से भारत में स्थानांतरित करने की अमेरिका की योजना विफल हो गई है, हालांकि सौदा मंजूर हो चुका है और GE और HAL के बीच वाणिज्यिक बातचीत पहले ही शुरू हो चुकी है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को बुधवार रात को ही वास्तविक समय के आधार पर चार स्तरीय कांग्रेस समीक्षा में भारत-अमेरिका प्रीडेटर डील को मंजूरी मिलने के बारे में सूचित किया गया था।

क्या है इस ड्रोन की खासियत

1900 किमी तक निगरानी कर सकता है।

2223 किलो वजन है। 

किन हथियारों से लैस

लेजर गाइडेड मिसाइल

एन्टी टैंक मिसाइल

एन्टी शिप मिसाइल

4 मिसाइलें इससे एक साथ दाग सकते हैं। 

2177 किलो पेलोड साथ ले जा सकते हैं। 

35 घंटे तक बिना रुके हवा में रह सकता है।

50000 फिट की ऊंचाई तक उड़ सकता है।

एक दर्जन से ज्यादा देश कर रहे इस्तेमाल

क्वाड समेत एक दर्जन से ज्यादा देश इस एमक्यू 9 प्रीडेटर ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। 2020 में भारतीय नौसेना को समुद्री सीमा की निगरानी के लिए अमेरिका से दो एमक्यू 9बी सी गार्जियन ड्रोन एक साल के लिए लीज पर मिले थे। बाद में लीज टाइम बढ़ा दिया गया। इसके साथ ही फ्रांस, बेल्जियम, डोमिनिकन गणराज्य, जर्मनी, ग्रीस, इटली, नीदरलैंड, स्पेन, यूके, यूएई, ताइवान, मोरक्को जैसे देश इसका इस्तेमाल करते हैं। 

चीन का सीएच 5 ड्रोन

चीन के इस ड्रोन को एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नॉलजी कॉरपोरेशन ने तैयार किया है. इसकी क्षमता एमक्यू 9b के बराबर ही आंकी जाती है। चीन का सीएच-4 और सीएच-5 ड्रोन अमेरिकी एमक्यू-9 ड्रोन की कॉपी है। ये ड्रोन 1200 किलो पेलोड के साथ 60 घंटे तक उड़ान भर सकता है। यह ड्रोन काफी अधिक ऊंचाई पर उड़ने के कारण सामान्य रडार से बचने में भी सक्षम है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़