भारत एफ 16 को मार गिराने के सबूत पेश करने में विफल: पाक सेना
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया,‘‘बार-बार दोहराने से झूठ सच में बदल नहीं जाता। एफ 16 को मार गिराने के सबूत होने का दावा करने के बावजूद भारतीय वायु सेना इसे पेश करने में नाकाम रही है।
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को कहा कि भारत जम्मू कश्मीर के नौशेरा में हवाई संघर्ष में पाकिस्तान के लड़ाकू विमान एफ-16 को मार गिराने के कोई भी सबूत पेश करने में विफल रहा है।
Repetitions don’t make truth of a lie. Despite claiming possession of evidence on shooting F-16, IAF still short of presenting it: DG #ISPR @OfficialDGISPR https://t.co/QKI9vhKzbK pic.twitter.com/1gUQfeXAXZ
— Radio Pakistan (@RadioPakistan) April 8, 2019
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया,‘‘बार-बार दोहराने से झूठ सच में बदल नहीं जाता। एफ 16 को मार गिराने के सबूत होने का दावा करने के बावजूद भारतीय वायु सेना इसे पेश करने में नाकाम रही है।’’ गफूर का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब भारतीय वायुसेना ने एफ 16 को मार गिराने की अपनी बात के साक्ष्य के तौर पर सोमवार को रडार तस्वीरें जारी कीं।
अन्य न्यूज़