इमरान को सऊदी से खैरात में मिले खटारा प्लेन ने दिया धोखा, आम मुसाफिर की तरह लेनी पड़ी फ्लाइट
तकनीशियन विमान में आई समस्या को सुलझाने में लगे थे लेकिन उसमें काफी समय लग रहा था , इस दौरान इमरान खान को कैनेडी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इंतजार भी करना पड़ा।
पाकिस्तान की हालत दिन पर दिन खस्ता होती जा रही है। आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के पास लगता है अब विदेश-यात्रा के लिए भी फंड्स नहीं बचा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और उनके प्रतिनिधिमंडल को शुक्रवार को उस समय न्यूयॉर्क लौटना पड़ा जब सऊदी सरकार द्वारा इमरान खान दिये गये विशेष विमान में तकनीकी खराबी आ गई जिसके बाद उन्हें न्यूयॉर्क के कैनेडी अंतरराष्ट्रीय से एक आम पैसेंजर की तरह कमर्शियल फ्लाइट से पाकिस्तान के लिए रवाना होना पड़ा।
After hours-long delay, Imran Khan departs for Pakistan on commercial aircraft
— ANI Digital (@ani_digital) September 28, 2019
Read @ANI Story | https://t.co/d3DE78NMen pic.twitter.com/6hFpM50BVB
तकनीशियन विमान में आई समस्या को सुलझाने में लगे थे लेकिन उसमें काफी समय लग रहा था , इस दौरान इमरान खान को कैनेडी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इंतजार भी करना पड़ा। लंबे इंतजार के बाद यह पता चला कि विमान को सही होने में और समय लगेगे विमान पूरी तरह शनिवार सुबह तक ठीक हो पाएगा। पाकिस्तान की राजदूत मलीहा लोधी इमरान को वापस रूसवेल्ट होटल ले गईं, जहां वह अपनी सात दिवसीय यात्रा के दौरान ठहरे हुए थे। सुबह तक वहा ठहरने के बाद भी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की तरफ से दिया गया खटारा प्लेन ठीक नहीं हो सका जिसके बाद जिसके बाद इमरान खान ने एक आम आदमी की तरह कमर्शियल फ्लाइट ली।
इसे भी पढ़ें: इमरान खान के विमान में आई तकनीकी खराबी, न्यूयॉर्क में इमरजेंसी लैंडिंग
आपको बता दें कि न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र में भाग लेने के बाद अमेरिका की अपनी सात दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद खान को पाकिस्तान लौटना था। कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद ही प्रधानमंत्री खान के विशेष विमान में तकनीकी खराबी आ गई।
अन्य न्यूज़