इजराइली सेना में गुजराती मूल की नित्शा, हमास हवाई हमले में निभाया अहम किरदार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नित्शा मुलियाशा राजकोट के मानवादार तालुका के कोठाड़ी गांव की रहने वाली हैं और अब तेल अवीव में बस गई हैं। इतना ही नहीं नित्शा मुलियाशा इजराइली सेना की सूची में शामिल होने वाली पहली गुजराती युवती हैं।
पिछले महीने 11 दिनों तक चले इजराइल और हमास के बीच युद्ध का अंत एक सीजफायर समझौते से हुआ था लेकिन एक बार फिर से संघर्ष शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि इजराइल मे गाजा पट्टी पर हवाई हमले करते हुए कई रॉकेट दागी है। फिलीस्तीनी एन्क्लेव से आग लगाने वाले गुब्बारे दागे के बाद इजराइल ने मंगलवार को हवाई हमला किया। इस हवाई हमले में गुजराती मूल की 20 वर्षीय युवती भी शामिल थीं। जिनका नाम नित्शा मुलियाशा बताया जा रहा है। नित्शा मुलियाशा इजराइली डिफेंस फोर्सेज टीम का हिस्सा हैं।
इसे भी पढ़ें: नफ्ताली बेनेट ने बने इजराइल के प्रधानमंत्री, नेतन्याहू का 12 साल का कार्यकाल खत्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नित्शा मुलियाशा राजकोट के मानवादार तालुका के कोठाड़ी गांव की रहने वाली हैं और अब तेल अवीव में बस गई हैं। इतना ही नहीं नित्शा मुलियाशा इजराइली सेना की सूची में शामिल होने वाली पहली गुजराती युवती हैं। नित्शा मुलियाशा के पिता जीवाभाई ने बताया कि यह सब इजराइली शिक्षा व्यवस्था की वजह से हो पाया है। उन्होंने बताया कि स्कूली शिक्षा के दौरान बच्चों को परखने के लिए कई तरह के टेस्ट होते हैं। जिसकी बदौलत कॅरियर चुनने में सहूलियत होती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नित्शा मुलियाशा को हथियारों के इस्तेमाल का कड़ा प्रशिक्षण मिला है। पिता जीवाभाई के मुताबिक सेना में एक बार 2.4 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद एक समझौते पर दस्तखत करना पड़ता है। जिसके बाद सैनिक अपनी मर्जी का कोर्स कर सकता है। आपको बता दें कि नित्शा मुलियाशा की पढ़ाई का पूरा खर्चा इजराइली सेना वहन करेगी। आपको बता दें कि नित्शा मुलियाशा की लेबनान, सीरिया, जॉर्डन और मिस्र की सीमाओं पर तैनाती हो चुकी है और अब वह गुश डैन में मोर्चा तैनात हैं।
इसे भी पढ़ें: भारत के साथ संबंधों को और मजबूत करेंगे इजराइल के नये प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट
उल्लेखनीय है कि 11 दिनों तक चले इजराइली-हमास युद्ध में 253 फिलिस्तीनियों की मौत हुई थी। जिनमें 66 बच्चे भी शामिल थे और दर्जनों इमारतें जमीदोंज हो गई थीं। वहीं, 13 इजराइलियों ने भी जान गंवाई थी। इस दौरान दोनों के बीच रॉकेट और मिसाइल हमले हुए थे और एक बार फिर से हवाई हमला शुरू हो गया है।
अन्य न्यूज़