सिंगापुर का राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए भारतीय मूल के पूर्व मंत्री थर्मन समेत तीन लोग अर्ह घोषित

President Halimah Yacob
Creative Common

चुनाव विभाग ने उन उम्मीदवारों के नाम नहीं बताए हैं जो राष्ट्रपति पद को लेकर दावेदरी के लिए अर्हता प्राप्त नहीं कर सके। हालांकि, मीडिया की खबरों में कहा गया है कि पिछले महीने से प्रचार कर रहे कारोबारी जॉर्ज गोह योग्यता आवश्यकताओं को पूरा नहीं करने वालों में से थे। विभाग ने कहा कि लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ली त्जु यांग की अध्यक्षता वाली और उच्चतम न्यायालय के दो न्यायाधीशों सहित छह सदस्यीय पीईसी इस बात से संतुष्ट है कि एनजी, टैन और थर्मन ‘‘निष्ठावान, अच्छे चरित्र और प्रतिष्ठा’’ वाले व्यक्ति हैं।

सिंगापुर में जन्मे भारतीय मूल के थर्मन शनमुगरत्नम और सरकार से जुड़ी कंपनियों के चीनी मूल के दो पूर्व अधिकारियों ने एक सितंबर को सिंगापुर के राष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है। चुनाव विभाग ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। विभाग ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव समिति (पीईसी) को बृहस्पतिवार की समय सीमा तक पात्रता प्रमाण पत्र के लिए कुल छह आवेदन प्राप्त हुए। सिंगापुर ने पूर्व में कहा था कि अगर एक से अधिक व्यक्ति राष्ट्रपति पद के लिए अर्हता प्राप्त करते हैं तो वह एक सितंबर को राष्ट्रपति चुनाव कराएगा। निवर्तमान राष्ट्रपति हलीमा याकूब का छह साल का कार्यकाल 13 सितंबर को समाप्त होगा। राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार के रूप में अर्हता प्राप्त करने वालों में चीनी मूल के मुख्य निवेश अधिकारी एनजी कोक सोंग और नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एनटीयूसी) के पूर्व आय मुख्य कार्यकारी टैन किन लियान हैं।

राष्ट्रपति पद के लिए 26 जुलाई को अपनी दावेदारी पेश करने वाले थर्मन ने सार्वजनिक क्षेत्र की सेवा आवश्यकताओं को पूरा किया। उन्होंने कम से कम तीन वर्षों तक मंत्री के रूप में पद संभाला। थर्मन (66) ने राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने को लेकर पिछले महीने सार्वजनिक और राजनीतिक पदों से इस्तीफा दे दिया था। वर्ष 2001 में राजनीति में कदम रखने से पहले थर्मन अर्थशास्त्री और नौकरशाह के रूप में सिंगापुर के मौद्रिक प्राधिकरण से जुड़े थे। उन्होंने शिक्षा और वित्त मंत्री के रूप में कार्य किया और 2011 से 2019 तक उप प्रधानमंत्री रहे। एनजी, टैन और थर्मन के लिए अगला कदम उम्मीदवारों के रूप में नामांकित होना है। उन्हें अपने नामांकन पत्र के साथ पात्रता प्रमाण पत्र, सामुदायिक प्रमाण पत्र और राजनीतिक चंदा प्रमाण पत्र 22 अगस्त को नामांकन के दिन जमा करना होगा।

चुनाव विभाग ने उन उम्मीदवारों के नाम नहीं बताए हैं जो राष्ट्रपति पद को लेकर दावेदरी के लिए अर्हता प्राप्त नहीं कर सके। हालांकि, मीडिया की खबरों में कहा गया है कि पिछले महीने से प्रचार कर रहे कारोबारी जॉर्ज गोह योग्यता आवश्यकताओं को पूरा नहीं करने वालों में से थे। विभाग ने कहा कि लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ली त्जु यांग की अध्यक्षता वाली और उच्चतम न्यायालय के दो न्यायाधीशों सहित छह सदस्यीय पीईसी इस बात से संतुष्ट है कि एनजी, टैन और थर्मन ‘‘निष्ठावान, अच्छे चरित्र और प्रतिष्ठा’’ वाले व्यक्ति हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़