यूएई के दौरे पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर, बीएपीएस हिंदू मंदिर के दर्शन किए

 S Jaishankar
ANI

प्रधानमंत्री मोदी ने इस साल 14 फरवरी को मंदिर का उद्घाटन किया था। जयशंकर ने मंदिर में बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम संगठन (बीएपीएस) के पदाधिकारियों से मुलाकात की। बीएपीएस ने यूएई द्वारा दान की गई भूमि पर मंदिर बनवाया है।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर संयुक्त अरब अमीरात के अपने समकक्ष अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान के साथ व्यापक वार्ता करने के लिए रविवार को यहां पहुंचे। जयशंकर ने अबू धाबी में प्रतिष्ठित बीएपीएस हिंदू मंदिर के दर्शन किए और फिर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लेने के बाद अल नाहयान के साथ बैठक के लिए रवाना हो गए, जिसमें दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों के साथ गाजा की समग्र स्थिति पर चर्चा कर सकते हैं।

जयशंकर ने मंदिर के दर्शन के तुरंत बाद ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “आज अबूधाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। भारत-यूएई मित्रता का एक प्रत्यक्ष प्रतीक यह मंदिर दुनिया को एक सकारात्मक संदेश देता है और दोनों देशों के बीच एक सांस्कृतिक सेतु है।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस साल 14 फरवरी को मंदिर का उद्घाटन किया था। जयशंकर ने मंदिर में बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम संगठन (बीएपीएस) के पदाधिकारियों से मुलाकात की। बीएपीएस ने यूएई द्वारा दान की गई भूमि पर मंदिर बनवाया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़