भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने सदस्यता अभियान पर तेलंगाना में पार्टी नेताओं से मुलाकात की

Nadda
ANI

महासचिव कसम वेंकटेश्वरलू ने संवाददाताओं को बताया कि नड्डा ने पार्टी नेताओं से राज्य में सत्ता में आने (वर्ष 2028 में होने वाले अगले चुनाव में) के लिए सदस्यता अभियान को आधार बनाने का आह्वान किया।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने शनिवार को तेलंगाना के एक दिवसीय दौरे के दौरान पार्टी के सांसदों, विधायकों और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ पार्टी के चल रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा की।

भाजपा की तेलंगाना इकाई के महासचिव कसम वेंकटेश्वरलू ने संवाददाताओं को बताया कि नड्डा ने पार्टी नेताओं से राज्य में सत्ता में आने (वर्ष 2028 में होने वाले अगले चुनाव में) के लिए सदस्यता अभियान को आधार बनाने का आह्वान किया।

उन्होंने बताया कि नड्डा ने नेताओं से कहा कि वे अभियान के शेष 15 दिनों के दौरान अधिक से अधिक लोगों को पंजीकृत करें। पिछले साल विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 119 में से आठ सीटें जीती थीं और लोकसभा चुनाव में भी उसे इतनी ही सीटें मिली थीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़