विदेशी दूतों को कश्मीर में स्वतंत्र आवाजाही की अनुमति दी जानी चाहिए: पाकिस्तान

foreign-messengers-should-be-allowed-free-movement-in-kashmir-says-pakistan
[email protected] । Jan 10 2020 2:31PM

पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि कश्मीर में विदेशी दूतों की कोई भी यात्रा बिना किसी रोक के होनी चाहिए। पाकिस्तान विदेश कार्यालय की प्रवक्ता आइशा फारूकी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि यात्रा भारत सरकार द्वारा बिना किसी रोक के होगी ताकि सभी क्षेत्रों तक दूतों की पहुंच हो सके।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि कश्मीर में विदेशी दूतों की कोई भी यात्रा बिना किसी रोक के होनी चाहिए और राजनयिकों को हुर्रियत नेतृत्व से मिलने की अनुमति दी जानी चाहिए। पांच अगस्त के बाद विदेशी राजनयिकों की इस तरह की पहली यात्रा के तहत अमेरिका सहित 15 देशों के दूतों ने गुरुवार को कश्मीर घाटी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने चुनिंदा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, नागरिक संस्थाओं के सदस्यों, शीर्ष सैन्य अधिकारियों से मुलाकात की।

इसे भी पढ़ें: भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका की यात्रा करेंगी अमेरिका की शीर्ष राजनयिक

पाकिस्तान विदेश कार्यालय की प्रवक्ता आइशा फारूकी ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि यात्रा भारत सरकार द्वारा बिना किसी रोक के होगी ताकि सभी क्षेत्रों तक दूतों की पहुंच हो सके।’’उन्होंने मीडिया से कहा कि उन दूतों को हुर्रियत नेतृत्व और कश्मीरी लोगों के साथ भयमुक्त वातावरण में बातचीत करने की अनुमति दी जा सकती है। उन्होंने देश में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न और गुरुद्वारा ननकाना साहिब में बेअदबी की खबरों को भी खारिज कर दिया और उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ अभियान का हिस्सा बताया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़