FedEx के सीईओ राज सुब्रमण्यम को मिला प्रवासी भारतीय सम्मान

CEO Raj Subramaniam
प्रतिरूप फोटो
twitter

सुब्रमण्यम (55) को शनिवार को वाशिंगटन में स्थित इंडिया हाउस में आयोजित एक समारोह में अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने यह पुरस्कार प्रदान किया। सुब्रमण्यम इस साल की शुरुआत में भारत में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन में हिस्सा नहीं ले सके थे।

वाशिंगटन। वैश्विक परिवहन कंपनी फेडएक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राज सुब्रमण्यम को प्रतिष्ठित प्रवासी भारतीय सम्मान से नवाजा गया है। यह विदेश में रहने वाले भारतीय मूल या भारतवंशी व्यक्ति को भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है। सुब्रमण्यम (55) को शनिवार को वाशिंगटन में स्थित इंडिया हाउस में आयोजित एक समारोह में अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने यह पुरस्कार प्रदान किया। सुब्रमण्यम इस साल की शुरुआत में भारत में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन में हिस्सा नहीं ले सके थे।

इसे भी पढ़ें: China ने ताइवान की ओर उपग्रह छोड़ा, उड़ानों में देरी

इस मौके पर प्रवासी भारतीय सम्मान पाने वाले दर्शन सिंह धालीवाल भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो के साथ राष्ट्रपति जो बाइडन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और भारतीय मूल के कई अमेरिकी नागरिक भी उपस्थित थे। सुब्रमण्यन फेडएक्स के अध्यक्ष और सीईओ हैं, जो दुनिया की सबसे बड़ी परिवहन कंपनियों में से एक है। उनके अंतरराष्ट्रीय नेतृत्व के अनुभव और गहरी व्यावसायिक अंतर्दृष्टि ने फेडएक्स की सफलता में अत्यधिक योगदान दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़