विराट-अनुष्का दोनों बच्चों संग पहुंचे वृंदावन, प्रेमानंद महाराज से भेंट कर लिया आशीर्वाद- Video

Virat kohli Anushka sharma
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 10 2025 2:51PM

विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा और अपने दोनों बच्चों के संग वृंदावन पहुंचे। जहां उन्होंने एक बार फिर प्रेमानंद महाराज के आश्रम में हाजरी लगाई। ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद कोहली और अनुष्का वृंदावन में प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज के आश्रम पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान दोनों ने प्रेमानंद जी से बातें भी की साथ ही सवाल भी किए।

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा और अपने दोनों बच्चों के संग वृंदावन पहुंचे। जहां उन्होंने एक बार फिर प्रेमानंद महाराज के आश्रम में हाजरी लगाई। ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद कोहली और अनुष्का वृंदावन में प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज के आश्रम पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान दोनों ने प्रेमानंद जी से बातें भी की साथ ही सवाल भी किएं। बता दें कि, अनुष्का-विराट बेटी वामिका के साथ पहले भी प्रेमानंद जी के आश्रम में गए थे।

बता दें कि, इस कपल ने घुटनों के बल बैठकर प्रेमानंद महाराज जी को प्रणाम किया। साथ ही दोनों ने संत से आशीर्वाद स्वरुप प्रेम और भक्ति की मांग की। वृंदावन के लोकप्रिय संत हित प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज से मुलाकात करने और उनके दर्शन के लिए अक्सर ही देश की बड़ी-बड़ी हस्तियां पहुंचती हैं। 

विराट और अनुष्का प्रेमानंद महाराज के पास दूसरी बार पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने विराट अनुष्का से हाल चाल पूछा। इसके बाद अनुष्का ने कहा कि, पिछली बार जब हम आए थे तो मन में कई सवाल थे। मुझे लगा की पूछूंगी लेकिन वहां जो भी बैठा था उन सबने कुछ ना कुछ उसी तरह का सवाल आपसे किया। जब मैं आपसे मन ही मन बाते कर रही थी मेरे जो भी सवाल थे अगले दिन में ऐकांतिक वर्तालाप देखती थी तो कोई ना कोई वो सवाल पूछ लेता था। अनुष्का ने आगे  कहा कि, आप बस मुझे प्रेम और भक्ति दे दो। 

प्रेमानंद महाराज ने दोनों को आशीर्वाद देते हुए उनकी तारीफ भी की। संत ने कहा कि, बहुत बहादुर है ये लोग संसार का यश सम्मान प्राप्त होने पर भक्ति की तरफ मुड़ पाना बहुत कठिन होता है। हमें लगता है कि विशेष प्रभाव आपका इनके ऊपर भक्ति का पड़ेगा। भक्ति से ऊपर कुछ नहीं है। नाम जप करो, खुश रहो। और खूब प्रेम से रहो, खूब आनंद से रहो। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़