Earthquake In Pakistan: इस्लामाबाद में 6.3 तीव्रता के भूकंप से दहले लोग, जोरदार झटकों से कांप गई धरती

earthquake
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses
रितिका कमठान । Jan 29 2023 3:19PM

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भूकंप के तेज झटके आए है। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.3 मांपी गई है। अब तक इस भूकंप से किसी जान माल की हानी की सूचना नहीं मिली है। भूकंप आने के बाद लोगों में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है।

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए है। इस्लामाबाद के अलावा रावलपिंडी, मुर्री, खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब के बाकी हिस्सों में भी भूकंप का असर देखने को मिला है। भूकंप आन के बाद से ही इलाके में अफतारफरी का माहौल बन गया है।

भूकंप की जानकारी मिलते ही लोगों ने घरों से बाहर निकलना शुरू कर दिया। भूकंप के बाद से ही इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। भूकंप को लेकर जानकारी मिली है कि ये भूकंप तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 दर्ज हुई है। ये भी पता चला है कि तजाकिस्तान भूकंप का केंद्र है। भूकंप की गहराई 150 किलोमीटर मांपी गई है। ये काफी तेज तीव्रता वाला भूकंप था। इसका असर ईरान और अफगानिस्तान में भी देखने को मिला है। पाकिस्तान के पड़ोसी देशों में भी भूकंप के झटके महसूस हुए है। आमतौर पर 6.3 तीव्रता का भूकंप बेहद खतरनाक और विनाशकारी होता है।

बता दें कि अब तक इस भूकंप से हुए जान माल के नुकसान की कोई जानकारी अब तक नहीं मिली है। बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब इस वर्ष भूकंप आया है। इससे पहले 5 जनवरी को इस्लामाबाद और लाहौर समेत पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा के कई शहरों में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया था। इससे पहले शनिवार रात को ईरान के खोय शहर में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया था। इसमें 7 की मौत और बड़ी 440 लोग घायल हुए थे।

वहीं वर्ष 2022 में 22 जून को अफतानिस्तान और पाकिस्तान में भी 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था। इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के दक्षिणपूर्व में था। वहीं 7 जून को भी को भी पाकिस्तान में भूकंप आया था, जिसका असर इस्लामाबाद, पेशावर, रावलपिंडी और मुल्तान में देखने को मिला था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़