अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लेंगे नीदरलैंड के रक्षा मंत्री
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में नीदरलैंड के रक्षा मंत्री भाग लेंगे।भारतीय दूतावास द्वारा शनिवार को जारी बयान के अनुसार, नीदरलैंड की सेना में 130 से ज्यादा योग प्रशिक्षक हैं। बयान के अनुसार, इस समारोह में नीदरलैंड की सेना और पुलिस के प्रतिनिधियों की एक कार्यशाला होगी।
द हेग। नीदरलैंड के रक्षा मंत्री अंक बीजलेवेल्ड यहां भारतीय दूतावास द्वारा रविवार को आयोजित किए जा रहे ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर भेजे गए एक संदेश में बीजलेवेल्ड ने भारत को योग जैसे उपहार के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि नीदरलैंड की सेना पिछले 15 साल से योग कर रही है। भारतीय दूतावास द्वारा शनिवार को जारी बयान के अनुसार, नीदरलैंड की सेना में 130 से ज्यादा योग प्रशिक्षक हैं। बयान के अनुसार, इस समारोह में नीदरलैंड की सेना और पुलिस के प्रतिनिधियों की एक कार्यशाला होगी।
इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय विज्ञान संगठन के प्रमुख के तौर पर भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक के नाम की सीनेट ने की पुष्टि
साथ ही बड़ी संख्या में डच और भारतीय हस्तियां वहां मौजूद होंगी। उसमें कहा गया है कि कार्यक्रम में खास बात होगी योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश और उनकी योग करती 3डी तस्वीरें। इस कार्यक्रम में नीदरलैंड में भारत के राजदूत वेणु राजामोनी का संदेश होगा, प्रधानमंत्री मोदी का ‘घर में योग, परिवार के साथ योग’, रक्षा मंत्री बीजलेवेल्ड और आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर का भी संदेश होगा। बयान के अनुसार, ऑनलाइन कार्यक्रम 21 जून रविवार को सेंट्रल यूरोपीयन टाइम के मुताबिक सुबह 11 बजे शुरू होगा और दूतावास के फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब चैनल तथा वेबसाइट के जरिए करीब एक लाख 45 हजार लोग इसे देखेंगे। कार्यक्रम के दौरान ‘मेरा जीवन, मेरा योग’ पर अमिताभ बच्चन, शिल्पा शेट्टी, विराट कोहली आदि के संदेश भी दिखाए जाएंगे।
अन्य न्यूज़