राष्ट्रीय विज्ञान संगठन के प्रमुख के तौर पर भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक के नाम की सीनेट ने की पुष्टि

सेतुरमन पंचनाथन

राष्ट्रीय विज्ञान संगठन के प्रमुख के तौर पर भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक के नाम की सीनेट ने पुष्टि की है।एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी के पंचनाथन (58) एनएसएफ का नेतृत्व करेंगे। एनएसएफ विज्ञान के क्षेत्र में निधि प्रदान करने वाली शीर्ष अमेरिकी संस्था है,जिसका सालाना बजट 7.4 अरब डॉलर है। पंचनाथन को उनके मित्र एवं परिवार के लोग ‘‘पंच’’के नाम से संबोधित करते हैं।

वाशिंगटन। अमेरिकी सीनेट ने विज्ञान एवं इंजीनियरिंग के गैर-चिकित्सा क्षेत्र में मौलिक अनुसंधान को समर्थन देने वाली अमेरिका की शीर्ष संस्था ‘राष्ट्रीय विज्ञान न्यास’ (एनएसएफ) के निदेशक के तौर पर जाने-माने भारतीय अमेरिकी वैज्ञानिक डॉ. सेतुरमन पंचनाथन के नाम की पुष्टि की है। एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी के पंचनाथन (58) एनएसएफ का नेतृत्व करेंगे। एनएसएफ विज्ञान के क्षेत्र में निधि प्रदान करने वाली शीर्ष अमेरिकी संस्था है, जिसका सालाना बजट 7.4 अरब डॉलर है। पंचनाथन को उनके मित्र एवं परिवार के लोग ‘‘पंच’’ के नाम से संबोधित करते हैं। उन्हें ऐसे परिवर्तनकारी नेता के रूप में जाना जाता है, जिनके मानवता केंद्रित प्रयासों से वैश्विक स्तर पर सकारात्मक बदलाव आए हैं। अमेरिकी सीनेट में शुक्रवार को सर्वसम्मति से उनके नाम की पुष्टि की गई। इससे पता चलता है कि शीर्ष वैज्ञानिक के तौर पर वह कितने लोकप्रिय हैं।

इसे भी पढ़ें: वित्त मंत्रालय ने China के इस निवेश पर पाबंदी लगाने का दिया प्रस्ताव

एनएसएफ की मौजूदा निदेशक फ्रांस कॉरडोवा का छह साल का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। पंचनाथन छह जुलाई को निदेशक के तौर पर कार्यभार संभालेंगे। वह एनएसएफ के निदेशक के तौर पर चुने गए दूसरे भारतीय-अमेरिकी हैं। इससे पहले भारतीय-अमेरिकी डॉ. सुब्रा सुरेश अक्टूबर 2010 से मार्च 2013 तक यह जिम्मेदारी निभा चुके हैं। ‘इंडियासपोरा’ के संस्थापक एम आर रंगस्वामी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी और डेमोक्रेटिक पार्टी ने सर्वसम्मति से पंचनाथन के नाम की पुष्टि की... इससे पता चलता है कि वह इस कार्य के लिए कितने योग्य हैं। इंडियासपोरा समुदाय को गर्व है कि वह केवल हमारा ही नहीं, बल्कि वृहद समुदाय का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़