कुशनर ने इजराइली प्रधानमंत्री के साथ उपयोगी बातचीत की
ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार एवं दामाद कुशनर ने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ ''उपयोगी'' बातचीत की है। कुशनर ने वेस्ट बैंक में फिलस्तीनी नेता महमूद अब्बास से भी मुलाकात की।
यरूशलम। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार एवं दामाद जेएर्ड कुशनर ने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ 'उपयोगी' बातचीत की है। कुशनर ने बुधवार को वेस्ट बैंक में फिलस्तीनी नेता महमूद अब्बास से भी मुलाकात की। उनके साथ ट्रंप के पश्चिम एशिया मामले के राजदूत जैसन ग्रीनब्लैट भी थे।
व्हाइट हाउस ने इजराइली प्रधानमंत्री के साथ कुशनर की मुलाकात का ब्योरा देते हुए कहा, 'यह बैठक उपयोगी रही और दोनों पक्षों ने इजराइलियों और फिलस्तीनियों के बीच वास्तविक और स्थायी शांति के राष्ट्रपति ट्रंप के लक्ष्य की दिशा में बढ़ने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।' प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी वीडियो के मुताबिक नेतन्याहू ने कुशनर से कहा, 'यह सुरक्षा, समृद्धि और शांति के हमारे साझा लक्ष्यों को आगे बढ़ाने का मौका है। मैं इसी भावना के साथ आपका स्वागत करता हूं। मैं आपके प्रयासों, राष्ट्रपति के प्रयासों को जानता हूं और आप लोगों के साथ मिलकर काम करने को आशान्वित हूं।'
अन्य न्यूज़