ईरान में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों ने उसी पेट्रोल से खुद को लगाई आग

demonstration-in-iran-after-increase-in-petrol-prices
[email protected] । Nov 16 2019 4:23PM

समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार कई अन्य शहरों मश्शद, बिरजंद, अहवाज, गचसारन, अबादन, खोरामशहर, महशहर, शिराज और बंदर अब्बास में भी छिटपुट प्रदर्शन हुए। ईरान ने शुक्रवार को पेट्रोल की राशनिंग शुरू करने और पंप पर इसकी कीमतों में कम से कम 50 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की है।

तेहरान। ईरान में पेट्रोल कीमतों में वृद्धि के बाद उसके विभिन्न शहरों में प्रदर्शन की छिटपुट घटनाएं हुई हैं। सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने कहा कि सरकार ने एक दिन पहले पेट्रोल की राशनिंग और इसकी कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है। मध्य ईरान के सिरजन में शुक्रवार रात को प्रदर्शन हिंसक हो गया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने ईंधन भंडार गृह पर हमला बोला और आग लगाने की कोशिश की। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद प्रदर्शनकारियों को काबू किया जा सका। 

इसे भी पढ़ें: ईरान के परमाणु कार्यक्रम शुरू करने से बेहद चिंतित हैं फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी, ईयू

समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार कई अन्य शहरों मश्शद, बिरजंद, अहवाज, गचसारन, अबादन, खोरामशहर, महशहर, शिराज और बंदर अब्बास में भी छिटपुट प्रदर्शन हुए। ईरान ने शुक्रवार को पेट्रोल की राशनिंग शुरू करने और पंप पर इसकी कीमतों में कम से कम 50 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की है। ईरान ने कहा है कि यह कदम जरूरतमंद लोगों की नकदी की जरूरत को पूरा करने के लिए उठाया गया है। देश के योजना एवं बजट संगठन के प्रमुख मोहम्मद बाघर नोबख्त ने सरकारी टेलीविजन पर कहा कि इस उपाय से 3,00,000 रियाल या 2.55 अरब डॉलर सालाना का राजस्व मिलेगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़