पाकिस्तान का हाल बेहाल, कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़कर 3,100 हुए

coronavirus pak

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाएं मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से अब तक 45 लोगों की मौत हुई है और 130 संक्रमित लोग ठीक हुए हैं। पाकिस्तान में स्वास्थ्य सेवाएं वैसे ही बुरे हाल में हैं इसलिए वहां यह बीमारी और फैलने की आशंका है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़कर 3,100 से अधिक हो गए और यह बीमारी धीरे-धीरे देश भर में फैलती जा रही है। पाकिस्तान के कोरोना वायरस रोधी केंद्र के प्रमुख असद उतर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंजाब प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित है। उन्होंने हालांकि कहा कि लॉकडाउन सहित अन्य प्रभावी प्रयासों से इस बीमारी के प्रसार पर काबू लगा है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अल्पसंख्यकों की मदद को आगे आये अफरीदी और जहांगीर खान

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाएं मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से अब तक 45 लोगों की मौत हुई है और 130 संक्रमित लोग ठीक हुए हैं। पाकिस्तान में स्वास्थ्य सेवाएं वैसे ही बुरे हाल में हैं इसलिए वहां यह बीमारी और फैलने की आशंका है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़