ISS की बैकअप लाइन में कूलेंट रिसाव, रूस ने कहा-अंतरिक्ष यात्रियों को कोई खतरा नहीं

space station
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

रूस की जिस प्रयोगशाला में कूलेंट रिसाव की सूचना है, उसका नाम नौकू है, जिसका मतलब विज्ञान होता है। यह प्रयोगशाला जुलाई 2021 में अंतरिक्ष केंद्र पर पहुंची थी।

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) की बैकअप लाइन से कूलेंट के रिसाव की सूचना है। रूसी अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रूस की नयी वैज्ञानिक प्रयोगशाला के बाहरी बैकअप रेडियेडर में कूलेंट रिसाव से आईएसएस और वहां मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों को कोई खतरा नहीं है तथा प्रयोगशाला की मुख्य ताप नियंत्रण प्रणाली ठीक तरह से काम कर रही है।

कूलेंट आमतौर पर एक तरल पदार्थ होता है, जिसका इस्तेमाल सिस्टम के तापमान को कम करने या नियंत्रित रखने के लिए किया जाता है। रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रॉस्कोसमोस ने बताया कि रूस की नयी विज्ञान प्रयोगशाला के एक बाहरी बैकअप रेडियेटर से कूलेंट में रिसाव की सूचना है।

एजेंसी ने कहा कि प्रयोगशाला की मुख्य थर्मल नियंत्रण प्रणाली सामान्य तरीके से काम कर रही है। रॉस्कोसमोस के मुताबिक, केंद्र और वहां मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों को किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है। नासा ने भी केंद्र पर मौजूद सात अंतरिक्ष यात्रियों को किसी प्रकार का खतरा नहीं होने की पुष्टि की है।

उसने बताया कि आईएसएस पर कामकाज सामान्य तरीके से जारी है। रॉस्कोसमोस के अनुसार, इंजीनियर रिसाव के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। यह घटना हाल ही में अंतरिक्ष केंद्र पर खड़े रूसी अंतरिक्ष यान से कूलेंट के रिसाव के बाद हुई है। उस रिसाव के लिए छोटे उल्कापिंडों को जिम्मेदार ठहराया गया था।

रूस की जिस प्रयोगशाला में कूलेंट रिसाव की सूचना है, उसका नाम नौकू है, जिसका मतलब विज्ञान होता है। यह प्रयोगशाला जुलाई 2021 में अंतरिक्ष केंद्र पर पहुंची थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़