बाइडेन-मोदी के बीच रचनात्मक और व्यावहारिक संबंध, अमेरिकी NSA ने कही ये बड़ी बात

 Biden-Modi
Creative Common
अभिनय आकाश । Nov 11 2022 1:41PM

अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन की टिप्पणी बाली में जी20 शिखर सम्मेलन में मोदी और बाइडेन के बीच द्विपक्षीय बैठक से पहले आई है। शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के साथ भी बातचीत कर सकते हैं।

अमेरिका ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन साझा हित साझा करते हैं और दोनों नेताओं के बीच संबंध उत्पादक और व्यावहारिक हैं। अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन की टिप्पणी बाली में जी20 शिखर सम्मेलन में मोदी और बाइडेन के बीच द्विपक्षीय बैठक से पहले आई है। शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के साथ भी बातचीत कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने किया केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 का उद्घाटन, बेंगलुरु में दिखाई वंदे भारत को हरी झंडी

सुलिवान ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा कि मैं बताना चाहूंगा कि राष्ट्रपति बाइडेन के पदभार संभालने से पहले प्रधानमंत्री मोदी व्हाइट हाउस के करीब रहे हैं और दोनों को कई बार मुलाकात करने और फोन पर और वीडियो कॉल पर बात करने का चांस मिला है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवान ने कहा कि दोनों नेताओं ने अहम मुद्दों पर साझा हित जताए हैं तथा अमेरिका-भारत साझेदारी को मजबूत करने के लिए एक साथ मिलकर काम किया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़